लखनऊ:हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अहिमामऊ में नहर से लगी हुई सिंचाई विभाग की जमीन पर अंसल प्रॉपर्टीज ने कथित अवैध कब्जा कर लिया था. इस मामले में जांच एक माह में पूरी कर लेने की बात सीबीआई की ओर से कही गई है. सीबीआई के इस आश्वासन पर न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 सितम्बर की तिथि नियत की है. साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि मामले की जांच कर रही टीम में जांच पूरी होने तक कोई बदलाव न किया जाए.
यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने भरत किशोर सिन्हा की ओर से दाखिल एक सेवा सम्बंधी याचिका पर लिए गए संज्ञान में दिया है. सुनवाई के दौरान सीबीआई की एसपी शिवानी तिवारी ने कोर्ट को बताया कि जांच काफी हद तक पूरी कर ली गई है. उन्हें रिपोर्ट तैयार करने में एक माह का समय और लगेगा. उल्लेखनीय है कि मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पाया था कि अहिमामऊ माइनर से लगी हुई, सिंचाई विभाग की जमीन अंसल के कब्जे में है. बाद में इस जमीन का एक हिस्सा सीएमएस को स्थानांतरित हो गया.