उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली दुर्घटना मामले की जांच करने केजीएमयू पहुंची सीबीआई, डीजीपी भी रहे मौजूद

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता का रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया. सोमवार को मामले की जांच करने के लिए डीजीपी ओपी सिंह के साथ सीबीआई की टीम लखनऊ के केजीएमयू पहुंची.

Breaking News

By

Published : Jul 29, 2019, 11:15 PM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़ित और उसके वकील को गंभीर हालत में केजीएमयू में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, सीबीआई की टीम जांच के लिए केजीएमयू पहुंची. इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह भी साथ रहे.

जांच करने केजीएमयू पहुंची सीबीआई टीम.

मर्डर की आशंका-

  • बताते चलें कि सीबीआई दुष्कर्म मामले की पहले से ही जांच कर रही है.
  • ऐसे में जिस तरीके से रायबरेली जाते समय कार से एक्सीडेंट हुआ है, उसे संदिग्ध माना जा रहा है.
  • आशंका जताई जा रही है कि यह एक एक्सीडेंट नहीं बल्कि मर्डर है.
  • केजीएमयू में डॉक्टरों की टीम पीड़ित और वकील को बचाने का प्रयास कर रही है.

इस तरह हुआ हादसा-

  • हादसे के समय पीड़िता अपने वकील, मां, चाची और ड्राइवर के साथ अपने चाचा से मिलने जेल जा रही थी.
  • रायबरेली में दूसरी ओर से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.
  • इस दुर्घटना में चाची और ड्राइवर की मौत हो गई.
  • आनन-फानन में ड्राइवर और पीड़िता को गंभीर अवस्था में लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराया गया.
  • विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़े मामले में शुरू से ही कई उतार-चढ़ाव आए हैं.
  • पीड़िता ने आरोप लगाया था कि 2017 में नौकरी मांगने जब विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के घर गई तो उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
  • घटना के एक वर्ष बाद अप्रैल महीने 2018 में लड़की ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर आग लगाने की कोशिश की.
  • लड़की के पिता की मौत भी पुलिस कस्टडी में हो गई थी.
  • पिता की मौत को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए थे.
  • परिजनों की ओर से लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है.
  • परिजनों ने सेंगर की ओर से धमकी मिलने की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details