लखनऊ : प्रयागराज की शियाट्स इंस्टीट्यूट के खाते से 23 करोड़ रुपये गबन के मामले में राज्य सरकार की सिफारिश पर सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की लखनऊ यूनिट की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने करोड़ों रुपए की धांधली के इस मामले में धोखाधड़ी, षड्यंत्र रचने समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि, इस मामले में प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में एक्सिस बैंक के पूर्व रिलेशनशिप मैनेजर कमाल एहसान व शियाट्स इंस्टीट्यूट के अकाउंटेंट राजेश कुमार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. दोनों पर साठगांठ करते हुए इंस्टीट्यूट के खाते से करीब 23 करोड़ से ज्यादा की रकम का गबन करने का आरोप है.
शियाट्स इंस्टीट्यूट में 23 करोड़ रुपये गबन के मामले में CBI जांच शुरू - CBI
प्रयागराज की शियाट्स इंस्टीट्यूट के खाते से 23 करोड़ रुपये गबन के मामले में राज्य सरकार की सिफारिश पर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की लखनऊ यूनिट की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने करोड़ों रुपए की धांधली के इस मामले में धोखाधड़ी और षड्यंत्र रचने समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
साल 2017 में दर्ज हुआ था गबन का केस
साल 2017 में प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में शियाट्स इंस्टीट्यूट के खाते से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का गबन किए जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसी मुकदमे को आधार बनाते हुए सीबीआई ने केस दर्ज किया है. राज्य सरकार की सिफारिश पर सीबीआई की लखनऊ यूनिट की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले की जांच कर रहा है. 2013 से 2016 के बीच शियाट्स इंस्टीट्यूट के खाते से 22.39 करोड़ से अधिक की रकम निकाली गई थी. यह रकम दूसरे खातों में ट्रांसफर की गई थी. अब सीबीआई फर्जी दस्तावेजों के जरिए खोले गए बैंक खातों समेत इस पूरे मामले की जांच करेगी.