नई दिल्ली: उन्नाव रेप मामले में सुनवाई के दौरान शनिवार को सीबीआई ने जांच पूरी करने के लिए कोर्ट से एक हफ्ते का समय मांगा है. जिसके बाद कोर्ट ने 26 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट पूरी करने का निर्देश दिया.
उन्नाव रेप केस: जांच पूरी करने के लिए CBI ने मांगा एक हफ्ते का समय - सीबीआई जांच उन्नाव रेप केस
सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि जांच अंतिम दौर में है और हम जल्द ही जांच रिपोर्ट दाखिल कर देंगे. जिसके बाद कोर्ट ने 26 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट पूरी करने का निर्देश दिया.
'जांच अंतिम दौर में है'
बता दें कि इस मामले में नरेश तिवारी, शुभम और ब्रजेश यादव अभियुक्त हैं. इनके खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज है. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि जांच अंतिम दौर में है और हम जल्द ही जांच रिपोर्ट दाखिल कर देंगे. आरोपियों के वकील ने कहा कि तीन मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, केवल गैंगरेप के मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है. आखिर इसमें पिछले16 महीने से जांच लंबित क्यों है.
इन-कैमरा दर्ज हो रहे बयान
बता दें कि बाकी तीन केसों में कोर्ट ने पिछले 16 अगस्त से औपचारिक रुप से ट्रायल शुरु कर दिया. कोर्ट गवाहों के बयान दर्ज करा रही है. शनिवार को भी गवाहों के बयान दर्ज किए गए. कोर्ट के आदेश के मुताबिक गवाहों के बयान इन-कैमरा दर्ज हो रहे हैं. पिछले 14 अगस्त को कोर्ट ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पॉक्सो की अन्य धाराओं के तहत अतिरिक्त आरोप तय करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने पॉक्सो की धारा 5 सी और 6 भी जोड़ने का आदेश दिया था. बता दें कि कोर्ट ने एक लोकसेवक द्वारा यौन उत्पीड़न करने का आरोप भी तय करने का आदेश दिया था. इन धाराओं के तहत दस साल की कैद की सजा का प्रावधान है.