उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBI ने पूर्व बसपा विधायक पूजा पाल के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 3 फरवरी 2016 को एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड़ मामले को लेकर सीबीआई ने अब जाकर रिपोर्ट दर्ज की है. मृत युवक के परिजनों ने पूर्व बसपा विधायक पूजा, उनके भाई समेत सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

सीबीआई ने किया हत्या का मामला दर्ज

By

Published : Sep 4, 2019, 2:41 PM IST

लखनऊ: 13 फरवरी 2016 को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में ललित वर्मा नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सीबीआई लखनऊ मुख्यालय की विशेष अपराध शाखा ने प्रयागराज से पूर्व में बसपा विधायक रहीं पूजा पाल समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. हाईकोर्ट ने 24 नवंबर 2017 को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. अब जाकर सीबीआई ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है.

सीबीआई ने किया हत्या का मामला दर्ज.

इसे भी पढें:- लखनऊ : बुजुर्ग की युवकों ने की पिटाई, घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल

3 साल बाद हत्याकांड में दर्ज किया गया मुकदमा

  • 3 फरवरी 2016 को प्रयागराज के धूमनगंज में ललित वर्मा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
  • इस हत्याकांड में पूर्व बसपा विधायक पूजा पाल समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
  • ललित के पिता विनोद ने बताया था कि जमीन विवाद में पूजा पाल कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुकी थीं.
  • इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 24 नवंबर 2017 को इस मामले की सीबीआई जांच कराने के निर्देश के दिए थे.
  • हाईकोर्ट से निर्देश मिलने के दो साल बाद सीबीआई ने पूर्व बसपा विधायक पूजा पाल समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मृतक के परिजनों ने घटना के पीछे पूर्व बसपा विधायक पूजा पाल, उनके भाई राहुल पाल, संदीप यादव, राजेश त्रिपाठी, मुकेश केसरवानी, दिलीप पाल और पृथ्वी पाल को जिम्मेदार बताते हुए जमीनी विवाद में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details