लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप से जुड़े सड़क दुर्घटना की जांच में सीबीआई ने एक नई एफआईआर दर्ज की है, जिसमें 25 लोगों के नाम शामिल हैं. एफआईआर में बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई मनोज सहित अन्य नाम भी शामिल हैं. खास बात यह है कि सीबीआई की एफआईआर में योगी सरकार के मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह के दामाद का नाम भी शामिल हैं. ऐसे में तमाम तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं.
उन्नाव रेपकांड: CBI की FIR में योगी के मंत्री के दामाद का नाम शामिल, सियासत तेज
रायबरेली सड़क दुर्घटना की जांच को लेकर सीबीआई ने 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एफआईआर में सीएम योगी के मंत्री के दामाद का नाम भी एफआईआर में शामिल है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी.
क्या है पूरा मामला-
- योगी सरकार में राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह फतेहपुर जिले के हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे.
- मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह के दामाद अरुण उन्नाव के नवाबगंज से ब्लॉक प्रमुख हैं.
- इस घटना की जांच तह तक हो सके, इसीलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई को जांच कराने की सिफारिश की थी.
- सीबीआई अपनी जांच बेहतर ढंग से करेगी और घटना की पूरी सच्चाई पता करेगी कि रायबरेली में हादसा हुआ था या फिर जानबूझकर साजिश की गई थी.
- योगी के मंत्री के दामाद का सीबीआई के द्वारा मुकदमा दर्ज होने के बाद आगामी दिनों में प्रदेश की सियासत में नई तरह की राजनीति को देखने मिल सकती है.
मामले की तह तक पहुंचने के लिए सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले में आरोपियों के खिलाफ जांच होगी. मामले में कौन किसका रिश्तेदार है, कौन क्या है, यह विषय ही नहीं है. मामले में निष्पक्ष जांच होगी.
-शलभमणि त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा