लखनऊ: सपा सरकार में लखनऊ के जिलाधिकारी रहे सत्येंद्र कुमार सिंह और 9 करीबियों के ठिकाने पर मंगलवार को सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. सीबीआई की टीम ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के 9 ठिकानों पर छापेमारी की है.
सत्येंद्र सिंह 2012 से 2014 के बीच कौशांबी के भी डीएम रहे, जिन पर घोटालों में शामिल होने का भी आरोप है. सीबीआई की छापेमारी के दौरान 44 अचल संपत्तियों की जानकारी मिली है. वहीं 10 लाख नकद और 51 लाख की बैंक की एफडी के कागजात मिले हैं. वहीं 36 बैंक के खाते उनके और उनके परिवार के नाम पर मिले हैं. बताया जा रहा है कि उनकी चल और अचल संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा की है. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. वहीं दिल्ली के बैंकों के 6 लाकर को भी तलाशा गया, जहां से दो करोड़ से ज्यादा सोने, चांदी के जेवर भी बरामद हुए हैं. लाकर से एक लाख की पुरानी करेंसी भी बरामद होने की जानकारी मिली है.