लखनऊ : हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर होने वाली परीक्षा के पेपर लीक के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को देश भर के सात राज्यों में 50 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इसमें लखनऊ समेत यूपी के 5 शहर शामिल हैं.
Police Recruitment Exam Paper Leak Case : यूपी के 5 जिलों में CBI ने की छापेमारी, मिले अहम दस्तावेज - हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल
पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले (Police Recruitment Exam Paper Leak Case) में अब सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. सीबीआई ने मंगलवार को हिमाचल समेत देश के सात राज्यों में सीबीआई ने दबिश दी. सीबीआई ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बहुचर्चित हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पेपर लीक होने के दो मामलों में सीबीआई ने मंगलवार को प्रदेश समेत सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 50 स्थानों पर दबिश दी. सीबीआई ने यूपी के लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर व अंबेडकरनगर में दबिश दी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भी छापेमारी की गई. तलाशी के दौरान एजेंसी को आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं. पेपर लीक मामले में अब तक 181 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
दरअसल, सीबीआई ने 30 नवंबर 2022 को हिमाचल प्रदेश सरकार की सिफारिश और केंद्र सरकार की अधिसूचना पर पेपर लीक के मामले में दो केस दर्ज किए थे. इन मामलों की प्राथमिकी हिमाचल प्रदेश के पुलिस स्टेशन गगल और सीआईडी के पुलिस स्टेशन भराड़ी, शिमला में दर्ज की थी. सीबीआई ने इन्हें टेकओवर करते हुए दो एफआईआर दर्ज की हैं. हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पद के लिए परीक्षा 27 मार्च, 2022 को हुई थी. जांच और दस्तावेजों की जांच के दौरान हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि में स्थित विभिन्न बिचौलियों की भूमिका का खुलासा हुआ. आरोप है कि वे संगठित तरीके से पेपर लीक करने के लिए सांठगांठ कर रहे थे.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस भर्ती का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आने के बाद सरकार ने छह मई को परीक्षा रद्द कर दी थी. प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल व सीआईडी ने 181 आरोपियों के विरुद्ध तीन चार्जशीट शिमला, सोलन व कांगड़ा में दाखिल की थी.