उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मायावती के करीबी नेतराम के दो आवासों पर सीबीआई का छापा - छापेमारी

चीनी मिल घोटाले को लेकर सीबीआई लखनऊ में छापेमारी कर रही है. इसी के तहत सीबीआई ने नेतराम के अलीगंज और गोमती नगर के आवासों पर छापेमारी की. सीबीआई ने कई दस्तावेज बरामद किए हैं.

नेतराम के दो आवासों पर सीबीआई का छापा.

By

Published : Jul 9, 2019, 11:22 PM IST

लखनऊ: भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई देश भर में छापेमारी कर रही है. चीनी मिल घोटाले मामले को लेकर सीबीआई लखनऊ में भी छापेमारी कर रही है. सीबीआई मायावती के शासनकाल के दौरान आईएस नेतराम के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

नेतराम के दो आवासों पर सीबीआई का छापा.
छापेमारी कर रही सीबीआई-
  • मायावती शासन काल के दौरान प्राइवेट क्षेत्र और सरकारी क्षेत्रों में कई मिलों को बेचा गया था.
  • सपा सरकार बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकायुक्त जांच बैठाई थी.
  • तकनीकी कारणों के चलते लोकायुक्त ने जांच को बीच में ही रोक दिया था.
  • सीएम योगी ने इस पूरे मामले पर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

इस मामले में पार्लियामेंट चुनाव की अधिसूचना जारी होने के दो दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया गया था. रिजल्ट आने से पहले सीबीआई ने नेतराम समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसी कड़ी में मंगलवार को फिर नेतराम के लखनऊ स्थित आवासों पर छापेमारी की जा रही है, जो अलीगंज और गोमती नगर के आवास शामिल हैं. सीबीआई ने कई दस्तावेज बरामद किए हैं. इस पूरे मामले पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details