लखनऊ:मेडिकल कॉलेज घोटाला मामले की जांच को लेकर सीबीआई द्वारा कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में दो जज और कई बड़े लोगों के नाम शामिल हैं. मौजूदा जज और एक पूर्व जज समेत कई लोगों के आवास पर छापेमारी करते हुए दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इन ठिकानों पर सीबीआई ने सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. अंदर और बाहर किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.
लखनऊ में CBI की बड़ी कार्रवाई, दो जज समेत कई लोगों के आवास पर खंगाले जा रहे दस्तावेज - जज समेत कई लोगों के आवास पर छापेमारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीबीआई की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. मेडिकल कॉलेज घोटाला मामले में सीबीआई ने दो जज समेत कई लोगों के आवास पर छापेमारी करते हुए दस्तावेज खंगाल रही है.
लखनऊ और एनसीआर में सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई. इसमें हाईकोर्ट के जज व पूर्व जज के आवासों में भी जांच-पड़ताल की गई. सीबीआई नई दिल्ली की एंटी करप्शन विंग की तरफ से यह छापेमारी की गई.
प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों का सिंडिकेट था और ये सिंडिकेट कोर्ट से फेवर में फैसला कराता था. इस सिंडिकेट में एक मौजूदा और एक पूर्व जज शामिल हैं, जिनके यहां सीबीआई ने छापेमारी की. हाईकोर्ट के जस्टिस एसएन शुक्ला पर गंभीर आरोप हैं, जिसको लेकर सीबीआई ने छापा मारा है. इसके साथ ही पूर्व जस्टिस आईएम कुटुशी किंगपिन थे, जो पहले भी जेल जा चुके हैं. बीपी यादव प्रसाद मेडिकल कॉलेज में भी छापेमारी की गई. सीबीआई की पड़ताल जारी है.