लखनऊ: आईएएस विवेक कुमार के घर सीबीआई का छापा, अहम दस्तावेज बरामद - यूपी समाचार
आईएएस विवेक कुमार के घर सीबीआई ने छापेमारी की है. बता दें कि विवेक कुमार 2013 में देवरिया जिले के डीएम भी रह चुके हैं.
![लखनऊ: आईएएस विवेक कुमार के घर सीबीआई का छापा, अहम दस्तावेज बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3798256-thumbnail-3x2-pppppp.jpg)
आईएएस विवेक कुमार के घर सीबीआई की छापेमारी.
लखनऊ: राजधानी के अंसल एपीआई में रहने वाले आईएएस विवेक कुमार के घर सीबीआई ने छापेमारी की. विवेक कुमार 2013 में देवरिया जिले के डीएम रह चुके हैं और वर्तमान में कौशल विकास के एमडी हैं.
आईएएस विवेक कुमार के घर सीबीआई का छापा.
- आईएएस विवेक कुमार के घर सीबीआई ने की छापेमारी.
- छापेमारी में अहम दस्तावेज और कुछ कैश बरामद किया गया है.
- सीबीआई ने 12 जगह छापेमारी की, जिसमें बुलंदशहर, लखनऊ, फतेहपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, नोएडा गोरखपुर व देवरिया शामिल हैं.
- बुलंदशहर में डीएम के घर से 47 लाख रुपये बरामद, केस दर्ज.
- देवरिया के पूर्व एडीएम देवी शरण उपाध्याय के घर सीबीआई का छापा.
Last Updated : Jul 10, 2019, 5:50 PM IST