बाहुबली अतीक अहमद के बेटे की गिरफ्तारी के लिए CBI ने की छापेमारी - सीबीआई छापामारी
बाहुबली नेता अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अपहरण और मारपीट के मामले में वांटेड चल रहे अतीक अहमद के बेटे अमर की तलाश में सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है.
बाहुबली अतीक अहमद के बेटे को पकड़ने के लिए सीबीआई ने मारा छापा.
लखनऊ: सीबीआई अतीक अहमद के पुत्र अमर की तलाश में छापेमारी कर रही है. सीबीआई टीम ने गुरुवार को अतीक अहमद के लखनऊ और प्रयागराज स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई कोर्ट ने अतीक अहमद के बेटे अमर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया है. देवरिया जेल में व्यापारी के अपहरण और मारपीट के मामले में अमर वांटेड चल रहे हैं. इस मामले में अतीक अहमद समेत 10 आरोपी जेल में बंद हैं. अमर की धरपकड़ के लिए ही सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है.