उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेपकांड: CBI ने ट्रक मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया लखनऊ

उन्नाव रेपकांड मामले में सीबीआई ने ट्रक मालिक को पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया. दरअसल नंबर प्लेट पर पुताई से पूरा मामला उलझा हुआ है. वहीं सीबीआई ने पूछताछ के बाद ट्रक मालिक को छोड़ दिया है.

सीबीआई ने की पूछताछ.

By

Published : Aug 4, 2019, 1:35 PM IST

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई उन्नाव रेपकांड पीड़िता के साथ सड़क हादसे की जांच को लेकर सक्रिय नजर आ रही है. एक ओर जहां शनिवार को सीबीआई की टीम ने केजीएमयू, सीतापुर जेल और माखी में जाकर जांच-पड़ताल की, वहीं रविवार को रायबरेली में हुए सड़क हादसे को लेकर ट्रक मालिक को लखनऊ तलब किया गया. सीबीआई रविवार को ट्रक मालिक देवेंद्र किशोर पाल से पूछताछ करेगी. देवेंद्र किशोर पाल समाजवादी पार्टी के जिला सचिव हैं. वहीं कुलदीप सिंह सेंगर समाजवादी पार्टी से दो बार विधायक रह चुके हैं. ऐसे में सीबीआई दोनों के बीच आपसी कनेक्शन को तलाशने की कोशिश करेगी. वहीं घटना के विभिन्न पहलुओं पर भी पूछताछ करेगी.

जानकारी देता ट्रक मालिक.

जानें क्यों लगाई नंबर प्लेट में कालिख
सीबीआई कार्यालय पहुंचे ट्रक मालिक देवेंद्र कुमार पाल ने मीडिया से बातचीत में अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि न ही मैं कुलदीप सिंह सिंगर को जानता हूं और न ही पीड़िता के परिवार को, ऐसे में मुझे फंसाने के लिए साजिश की जा रही है. नंबर प्लेट पर कालिख पुती होने को लेकर सफाई देते हुए देवेंद्र ने बताया कि मेरी इंश्योरेंस की किस्त नहीं जमा थी. इसी के चलते प्लेट पर कालिख लगा दी गई. सबूत के तौर पर उसने सीजर की नोटिस भी दिखाई.

ट्रामा सेंटर में पीड़िता की मां से की बातचीत
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद हरकत में आई सीबीआई ने जहां पहले ही रायबरेली पीड़िता की कार दुर्घटना को लेकर 20 लोगों की टीम जांच के लिए बनाई थी, जिसके बाद सीबीआई ने उन्नाव रेपकांड की जांच को समय पर पूरा करने के लिए 40 विशेष अधिकारियों को जांच के लिए लगाया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद सीबीआई समय से जांच को पूरा करने के लिए हरकत में नजर आ रही है. इसी क्रम में वह रविवार को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंची, जहां पर सीबीआई ने पीड़िता की मां से बातचीत की. इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने डॉक्टरों से भी बातचीत की है. वहीं सीबीआई की एक टीम को रायबरेली भेजा गया है, जो रायबरेली में सड़क दुर्घटना की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

इस जेल में भेजे जा सकते हैं सेंगर
सीबीआई इस पूरे प्रकरण को लेकर कितनी गंभीरता से जांच कर रही है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीबीआई की एक टीम उन्नाव के पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है. इसी के साथ ही सीबीआई की एक टीम को सीतापुर जेल भेजा गया था, जहां पर कुलदीप सिंह सेंगर जेल में बंद है. यह भी माना जा रहा है कि जल्द ही कुलदीप सिंह सेंगर की जेल में परिवर्तन किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद सीबीआई हरकत में आ गई है. माना जा रहा है कि सीतापुर से सेंगर को ऑपरेट करने में मदद मिलती है, लिहाजा सेंगर को सीतापुर जेल से नैनी जेल इलाहाबाद शिफ्ट किया जा सकता है. इससे पहले सीबीआई की टीम रायबरेली पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना भी कर चुकी है. जिस तरह से सीबीआई हरकत में नजर आ रही है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है की उन्नाव रेपकांड मामले में सीबीआई जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है.

पहले भी घटनास्थल का जायजा ले चुकी है CBI
सीबीआई ने रायबरेली स्थित घटनास्थल का दौरा किया था. दौरे की जांच के बाद सीबीआई का कहना है कि हादसे के दौरान ट्रक की स्पीड से कार की स्पीड ज्यादा थी. घटना के समय कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी. वही ट्रक 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था. घटना को लेकर अपनी थ्योरी बताते हुए सीबीआई ने कहा कि ट्रक रॉन्ग साइड से लहराता हुआ आ रहा था. ट्रक देखकर कार के ड्राइवर ने बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन कार ओवरस्पीड होने के चलते ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी की ट्रक की कमानी टूट गई और पहिया पीछे की ओर घुस गया.

पूछताछ के बाद CBI ने ट्रक मालिक को छोड़ा
घटनास्थल पर मौजूद दो चश्मी दुकानदारों से भी बातचीत की गई थी. सीबीआई पहले ही ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि ट्रक मालिक को सीबीआई ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर ट्रक के मालिक को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. सीबीआई जहां रायबरेली पुलिस की एसआईटी जांच से इनपुट ले रही है. वहीं फॉरेंसिक लैब एक्सपर्ट से भी पूछताछ की गई है. सीबीआई ने एक्सपोर्ट से दुर्घटना कि जानबूझकर होने को लेकर सवाल जवाब किए हैं. शुक्रवार को उन्नाव सड़क दुर्घटनाकारी कंस्ट्रक्शन भी कराया गया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details