लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद सीबीआई समय से जांच को पूरा करने के लिए हरकत में नजर आ रही है. इसी क्रम में गुरुवार को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंची, जहां सीबीआई ने पीड़िता की मां से बातचीत की. इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने डॉक्टरों से भी बात की.
इसके साथ ही सीबीआई की एक टीम को रायबरेली भेजा गया है, जो रायबरेली में सड़क दुर्घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. सीबीआई इस पूरे प्रकरण को लेकर कितनी गंभीरता से जांच कर रही है इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीबीआई की एक टीम उन्नाव के पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है.
पीड़िता की मां से की बात
उन्नाव रेप कांड पीड़िता की कार दुर्घटना को लेकर सीबीआई हरकत में आ गई है. गुरुवार को सीबीआई ने केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर जहां पर पीड़िता का इलाज चल रहा है पहुंचकर पड़ताल की. इस दौरान सीबीआई की टीम ने पीड़ित के परिजनों से बातचीत की.
नैनी जेल इलाहाबाद में शिफ्ट हो सकता है कुलदीप सिंह सेगर
इसी के साथ ही सीबीआई की एक टीम को सीतापुर जेल भेजा गया है, जहां पर कुलदीप सिंह सेंगर जेल में बंद है. यह भी माना जा रहा है कि जल्द ही कुलदीप सिंह सेंगर की जेल में परिवर्तन किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि सीतापुर से सेंगर को ऑपरेट करने में मदद मिलती है. लिहाजा सेंगर को सीतापुर जेल से नैनी जेल इलाहाबाद शिफ्ट किया जा सकता है. इससे पहले सीबीआई की टीम रायबरेली पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना भी कर चुकी है. जिस तरह से सीबीआई हालत में नजर आ रही है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्नाव रेप कांड मामले में सीबीआई जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है.