उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप कांड की CBI जांच पूरी, जल्द कोर्ट में पेश होगी जांच रिपोर्ट - unnao rape case

यूपी के बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड मामले में सीबीआई ने दुष्कर्म की जांच पूरी कर ली है. सीबीआई जल्द ही कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट दाखिल करेगी.

उन्नाव रेप कांड की सीबीआई जांच पूरी

By

Published : Sep 5, 2019, 11:22 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड मामले में सीबीआई ने कानपुर में पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म मामले की जांच पूरी कर ली है. यह जांच रिपोर्ट पीड़िता की मां की ओर से 2017 में लिखाई गई एफआईआर से जुड़ी हुई है. वहीं जांच पूरी हो जाने के बाद सीबीआई जल्द लखनऊ स्थित सीबीआई कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने की तैयारी कर रही है और जल्दी ही ये रिपोर्ट दाखिल हो सकती है.

पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता की हालत में सुधार, आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट

जानिए क्या है पूरा मामला
उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने 20 जून 2017 को एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें 3 लोगों को शुभम सिंह, नरेश तिवारी, बृजेश यादव को नामजद किया गया था. एफआईआर के बाद तीनों की गिरफ्तारी भी की गई थी, जिसके बाद से ये तीनों आरोपी जमानत पर रिहा हैं.

दो दिन पहले पीड़िता ने दर्ज कराया बयान
इन लोगों पर आरोप था कि पीड़िता को पहले अगवा किया गया और उसके बाद कानपुर स्थित एक मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. सीबीआई लंबे समय से इसकी जांच कर रही थी. सीबीआई ने उस मकान का वीडियो फुटेज भी तैयार किया है, जहां पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना बताई जा रही. वहीं सीबीआई ने दो दिन पहले एम्स में पीड़िता का बयान भी दर्ज कराया है. जहां पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि उसे कानपुर के एक मकान में ले जाया गया था, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details