लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों के पीएफ फंड घोटाले को लेकर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की दिल्ली यूनिट ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन आईएएस आलोक कुमार और पूर्व एमडी आईएएस अपर्णा यू से पूछताछ की है. सीबीआई की टीम ने दोनों अधिकारियों से यूपीपीसीएल कर्मचारियों के पीएफ फंड के घोटाले के संदर्भ में पूछताछ की है.
मार्च 2017 में अपर्णा यू को यूपीपीसीएल में एमडी के पद पर तैनात किया गया था. वहीं आलोक कुमार 2017 से लेकर 2019 तक यूपीपीसीएल के चेयरमैन के पद पर तैनात थे. दोनों अधिकारियों के कार्यकाल के दौरान यूपीपीसीएल में तैनात कर्मचारियों के पीएफ के पैसे को नियमों को ताक पर रखते हुए दीवान हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में निवेश किया गया था. इसके बाद कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा डूबा हुआ माना जा रहा है.