उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 6, 2021, 9:49 AM IST

ETV Bharat / state

विजिलेंस और एंटी करप्शन के अफसरों को प्रशिक्षण दे रहे सीबीआई के विशेषज्ञ

लखनऊ में सीबीआई की तरफ से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार से शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विजिलेंस व भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) को ट्रैप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

अफसरों को प्रशिक्षण दे रहे सीबीआई विशेषज्ञ
अफसरों को प्रशिक्षण दे रहे सीबीआई विशेषज्ञ

लखनऊ:राजधानी मेंसोमवार से सीबीआई की तरफ से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के विजिलेंस व भ्रष्टाचार निवारण संगठन (Anti Corruption Organization) को 14 सेक्टरों में बांटकर सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों की तरफ से की गई अनियमितता व शिकायतों के आधार पर आरोपी को ट्रैप करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सोमवार से सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) की तरफ से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण 5 दिनों तक चलेगा. जिसमें सीबीआई के विशेषज्ञ वर्चुअल रूप से जुड़कर मुख्यालय में 110 अफसरों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन (Anti Corruption Organization) के अपर पुलिस महानिदेशक जकी अहमद ने आरोपियों को ट्रैप करने में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के बारे में बताया. साथ ही कानूनी पक्ष को ऐसे प्रशिक्षण के माध्यम से त्रुटिरहित बनाने पर जोर दिया. सतर्कता निदेशक पीवी रामा शास्त्री ने सीबीआई में अपने पूर्व के अनुभवों को साझा किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की जांच एवं कार्रवाईयों में गुणवत्ता बढ़ाने को अपनी उच्च प्राथमिकता बताया.

इसे भी पढ़ें-10 जुलाई को होगा ब्लॉक प्रमुख का चुनाव, नोटिफिकेशन जारी


पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, सुजानवीर सिंह ने प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से प्रत्येक रैंक पर सामान्य पुलिसिंग से विशेषज्ञ विषयों पर नियमित प्रशिक्षण की आवश्यकता को विभागीय प्राथमिकता बताया. इसके लिए उन्होंने सीबीआई से समन्वय का स्वागत किया है. इस अवसर पर सीबीआई अकादमी के निरीक्षक मुकेश कुमार, सोमनाथ विश्वास एवं सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार बीलवान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details