लखनऊ: सपा सरकार में कई ऐसे घोटाले हैं जो अब सीबीआई के रडार पर हैं. एनआरएचएम घोटाले के आरोपी रहे सपा के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के बहराइच स्थित घर पर सीबीआई की तरफ से नोटिस पहुंचा है. वह घर पर नहीं मिले तो नोटिस चस्पा कर दिया गया है. उन्हें सीबीआई कोर्ट ने दस दिसंबर को तलब किया है. वह लंबे समय तक इस मामले में जेल में रह चुके है. फिलहाल वह सीबीआई की गाजियाबाद कोर्ट से जमानत पर रिहा चल रहे थे.
सपा के पूर्व विधायक के घर पर CBI ने चस्पा किया नोटिस - National Rural Health Mission scam
सपा के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के बहराइच की स्थित घर पर आज सीबीआई का नोटिस चस्पा किया गया है. एनआरएचएम घोटाले के आरोपी मुकेश श्रीवास्तव जमानत पर चल रहे हैं.
सपा के पूर्व विधायक के घर पर सीबीआई का नोटिस
सपा के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के बहराइच की स्थित घर पर आज सीबीआई का नोटिस चस्पा किया गया है . वे एनआरएचएम घोटाले के आरोपी पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद से जमानत पर चल रहे हैं. वह पहले कांग्रेस से वर्ष 2012 में विधायक बने थे.
सीबीआई कर रही है मामले की सुनवाई
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव एनएचआरएम घोटाले में लंबे समय तक जेल में बंद रह चुके हैं. सीबीआई कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रही है. सीबीआई कोर्ट ने पूर्व विधायक को समन जारी किया है. नोटिस के तहत दस दिसंबर को उनको गाजियाबाद कोर्ट में तलब किया गया है.