उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP के दो बैंकों से ढाई करोड़ रुपये हड़पने वाले महिला समेत तीन को CBI ने दबोचा - लखनऊ की न्यूज़

सीबीआई ने सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित 2 बैकों से ढाई करोड़ रुपये हड़पने के आरोपी महिला समेत तीन आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी 14 साल से फरार चल रहे थे.

महिला समेत तीन को CBI ने दबोचा
महिला समेत तीन को CBI ने दबोचा

By

Published : Aug 5, 2021, 10:35 PM IST

लखनऊः राजधानी से सीबीआई ने 2 बैठों से ढाई करोड़ रुपये हड़पने की आरोपी महिला समेत तीन को महाराष्ट्र से दबोच लिया है. करीब 14 साल से ये फरार चल रहे थे. जिनकी तलाश में सीबीआई लगी हुई थी. गिरफ्त में आई महिला समेत दो मुंबई से और एक आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने तीनों आरोपियों को लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

प्रवक्ता के मुताबिक तीनों आरोपियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सचिवालय शाखा से आठ होम लोन, 6 सीसी लिमिट, टर्म लोन स्वीकृत कराए थे. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नक्खास शाखा से तीन होम लोन और लिए गए थे. इन लोगों ने बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजों के सहारे होम लोन और कैश क्रेडिट लिमिट भी हासिल कर ली थी. इसके साथ ही बैंक की रकम हड़प ली थी. जानकारी के मुताबिक अर्धनिर्मित फ्लाइट की खरीद के लिए लोन की रकम को दूसरी जगह निवेश किया गया था.

जबकि, बैंकों में फर्जी दस्तावेज लगाकर फ्लैटों की खरीद-फरोख्त दिखाई गई थी. पूरे मामले में CBI ने 30 अप्रैल 2010 को लखनऊ स्थित कोर्ट में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन अधिकारियों और निजी व्यक्तियों समेत कुल 15 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. इसमें वैभव गुप्ता, उषा गुप्ता और गौरव सागर आरोप पत्र दाखिल होने के बाद से फरार थे. कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे. तभी से सीबीआई इन तीनों की तलाश कर रही थी. 14 साल बाद ये तीनों सीबीआई के हत्थे चढ़े हैं.

इसे भी पढ़ें- हाथरस कांड के बाद पुलिस में क्या आया बदलाव, जानने के लिए पढ़िए ये ख़बर

आपको बता दें कि, 13 दिसंबर 2007 को पूरा मामला पकड़ में आया था. CBI ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सचिवालय शाखा से 2.1 करोड़ रुपये और सेंट्रल बैंक इंडिया की नक्खास शाखा से 49.40 लाख रुपये हड़पे जाने के मामले में बैंक अधिकारियों समेत 15 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. इसमें वैभव गुप्ता, उषा गुप्ता और गौरव सागर गुप्ता नामजद हुए थे. लंबे समय तक मामला कोर्ट में लंबित रहा. इसके बाद कोर्ट ने तीनों को भगोड़ा घोषित किया था. यही नहीं, CBI ने 28 दिसंबर 2007 को गौरव सागर गुप्ता और अन्य के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक की चारबाग शाखा में फर्जी दस्तावेजों के जरिए 12.80 लाख रुपये का हाउस लोन लेकर रकम हड़पने के मामले में भी केस दर्ज किया था. CBI ने इन तीनों को चार्जशीटेड किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details