उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीबीसीआईडी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर - सीबीसीआईडी

राजधानी के पारा थाने में तत्कालीन इंस्पेक्टर के खिलाफ सीबीसीआईडी ने एफआईआर दर्ज कराई है. तत्कालीन इंस्पेक्टर पर 1 मई 2019 में भपटामऊ में हुई हत्या के मामले में लापरवाही बरतने और आरोपी को लाभ पहुंचाने का आरोप है. सीबीसीआईडी की जांच में उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए हैं.

इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर.
इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर.

By

Published : Feb 23, 2021, 5:30 AM IST

लखनऊ: राजधानी के पारा थाने में तत्कालीन इंस्पेक्टर रणजीत सिंह भदौरिया के खिलाफ सीबीसीआईडी ने एफआईआर दर्ज कराई है. तत्कालीन इंस्पेक्टर रणजीत सिंह भदौरिया पर मई 2019 में भपटामऊ में हुई हत्या के मामले में दर्ज एफआईआर में लापरवाही बरतने के साथ ही हत्या के आरोपी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. रणजीत सिंह भदौरिया वर्तमान में प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली में तैनात हैं.

हत्या के मामले में शिथिलता बरतने का आरोप

पारा थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने मिलकर 1 मई 2019 को एक युवक की हत्या कर दी थी. इस मामले में पारा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की विवेचना तत्कालीन इंस्पेक्टर रणजीत सिंह भदौरिया को दी गई थी. मामले में रणजीत सिंह भदौरिया ने हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट, मृतक की चप्पल सहित अन्य साक्ष्य संकलित नहीं किए थे. वहीं, आरोपियों को भी हफ्ते भर थाने में बैठाए रखा. पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत मानवाधिकार से की. इसके बाद पारा थाने में तत्कालीन इंस्पेक्टर रणजीत सिंह भदौरिया के खिलाफ सीबीसीआईडी ने एफआईआर दर्ज कराई है.

पढ़ें:एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते कानूनगो को पकड़ा

इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज

सीबीसीआईडी ने इंस्पेक्टर रणजीत सिंह भदौरिया के खिलाफ पारा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. बहुत जल्द इंस्पेक्टर के बयान दर्ज किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details