लखनऊ:राजधानी के अलीगंज थाने में सीबीसीआईडी के निरीक्षक ने दो सब इंस्पेक्टरों सहित चार पुलिस कर्मियों पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. इन सभी पुलिस कर्मियों ने पूर्व में रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया था.
लखनऊ में सीबीसीआईडी ने चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. शिकायत के बाद सीबीसीआईडी को सौंपी गई थी जांच अलीगंज थाना क्षेत्र में साल 2018 में रेस्टोरेंट संचालक मनीष मिश्रा और नौकर राजू उर्फ इस्तियाक के खिलाफ पुलिस ने चोरी सहित कई धाराओं में दबाव में आकर केस दर्ज कर जेल भेज दिया था. जब यह लोग छूटकर बाहर आये तो इन्होंने इसकी शिकायत प्रमुख सचिव सहित अन्य आला अधिकारियों से की थी, जिस पर इस मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौपी गई. मामले की जांच कर रहे सीबीसीआईडी के निरीक्षक आजाद केसरी ने इन चारों कर्मियों को इस मामले में दोषी पाते हुए अलीगंज थाने में चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 166,ब218, 342 व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. सीबीसीआईडी की जांच में पुलिसकर्मी निकले दोषी सीबीआईडी के विवेचक ने जांच में पाया कि मनीष मिश्रा सिटी कैफे नाम से रेस्टोरेंट चलाता था, जिसको वह संतोष से किराये पर लिया था और दोनों के बीच विवाद था. खरीदारी के लिए मनीष ने पैसे दिए थे. इसी विवाद का फायदा उठाकर सब इंस्पेक्टर नेपाल सिह व वीरभान तथा सिपाही पंकज राय व मिथलेश गिरी सांठगांठ कर मनीष मिश्रा व नौकर को फर्जी मनगढ़ंत पांच मुकदमों में झूठा फंसा दिया. जांच में यह भी सामने आया है कि अलीगंज के दो दारोगा और सिपाही सुनियोजित तरीके से मनीष मिश्रा व राजू उर्फ इस्तियाक को फंसा रहे थे. मामले की जांच कर रहे सीबीसीआईडी के निरीक्षक आजाद केसरी ने इन चारों कर्मियों को इस मामले में दोषी पाते हुए अलीगंज थाने में चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 166,ब218, 342 व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. सीबीसीआईडी अपनी जांच से शासन को अवगत कराएगी.
सीबीसीआईडी की तहरीर पर अलीगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल करने में जुट गई है. जांच में झूठा मिला मामला साल 2018 में अलीगंज थाने में दर्ज मुकदमे को सीबीआईडी ने झूठा पाया है. सीबीसीआईडी की तहरीर पर अलीगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल करने में जुट गई है. जांच में यह भी सामने आया है कि अलीगंज के दो दारोगा और सिपाही सुनियोजित तरीके से मनीष मिश्रा व राजू उर्फ इस्तियाक को फंसा रहे थे. सीबीआईडी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद अपनी जांच के परिणाम से शासन को अवगत कराएगी. साल 2018 में अलीगंज थाने में दर्ज मुकदमे को सीबीआईडी ने झूठा पाया है. अलीगंज इंस्पेक्टर पन्नेलाल यादव का कहना है कि आज सीबीसीआईडी के विवेचक मनीष मिश्रा की तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. इन पर एक रेस्टोरेंट संचालक और उसके नौकर पर गलत तरीके से मुकदमा लिखकर जेल भेजने का आरोप है.