लखनऊ :राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पकड़े गए पीएफआई के 2 सदस्यों के पास से मेट्रो कार्ड भी बरामद हुआ था. ये राजधानी में रहकर पिछले 2 दिनों से रेकी कर रहे थे. जानकारी ऐसी आ रही है कि इनके निशाने पर मेट्रो का भीड़भाड़ वाला समय भी शामिल था. वहीं अब एसटीएफ और एटीएस के द्वारा यह जांच की जा रही है कि ये मेट्रो में कितनी बार यात्रा किए हैं. एसटीएफ इनके अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुट गई है. वहीं यह भी पता चला है कि अपने नेटवर्क को फैलाने के लिए इन दोनों ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दौरा किया था.
मेट्रो को बनाना चाहते थे निशाना !
पीएफआई के पकड़े गए कमांडर बदरुद्दीन और फिरोज खान के पास से विस्फोटक के साथ-साथ मेट्रो कार्ड भी बरामद हुए हैं. इन दोनों की मेट्रो में भी यात्रा करने की जानकारी मिली है. आशंका जताई जा रही है कि मेट्रो में जिस समय भीड़भाड़ होती है, उसकी भी इनके द्वारा रेकी की गई थी. इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन दोनों ने मेट्रो में कितनी बार यात्रा की है.
हिट स्क्वायर किन सदस्यों को दे रहे थे ट्रेनिंग
पीएफआई के पकड़े गए दोनों सदस्यों ने पूछताछ में यह बताया कि हिट स्क्वायड के सदस्यों को उन्होंने अंडरग्राउंड रहने के निर्देश दिए थे. वहीं उन्हें धार्मिक आंदोलन या प्रदर्शन में शामिल नहीं होने के निर्देश भी थे. पकड़े गए पीएफआई के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपना नेटवर्क तैयार कर लिया था. आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए अब तैयार थे. इसके लिए उन्होंने गोपनीय तरीके से ट्रेनिंग भी दी थी. वहीं दोनों सदस्य पकड़े गए राहु के काफी करीबी हैं. इनका नेटवर्क आधा दर्जन राज्यों में फैला हुआ है.