उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 11 हजार वोल्ट की लाइन में शॉर्ट-सर्किट, कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग - लखनऊ समाचार

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट की वजह से कूड़े के ढेर में आग लग गई. सूचना पाकर पहुंचे दमकल और पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी आग.
शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी आग.

By

Published : Jun 3, 2020, 8:28 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना गुडंबा क्षेत्र में जगरानी हॉस्पिटल के पास 11 हजार वोल्ट की लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया. जिससे 200 मीटर गहरे नाले के अंदर पड़े कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर लखनऊ पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने नाले में सीढ़ी से उतरकर आग बुझाई. इस घटना में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.

शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी आग.

बढ़ते तापमान बाद राजधानी लखनऊ में आए दिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शॉर्ट सर्किट से आग लगने का ताजा मामला थाना गुडंबा क्षेत्र जगरानी हॉस्पिटल के पास का है. यहां बुधवार को 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे 200 मीटर गहरे नाले में पड़े कूड़े के ढे़र में आग लग गई. सड़क किनारे नाले में कूड़े के ढेर में आग लगने से राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने नाले में सीढ़ी के सहारे उतर कर आग पर काबू पाया. दमकल कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details