उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झोपड़ियों में लगी भीषण आग, गरीबों की गृहस्थी हुई राख - slum area in lucknow

लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को अचानक एक झोपड़ पट्टी में आग लग गई. हादसे में आसपास की कई झोपड़ियां आग की चपेट में आ गईं. पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए.

झोपड़ियों में लगी आग
झोपड़ियों में लगी आग

By

Published : Mar 24, 2021, 4:45 PM IST

लखनऊ : राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक झोपड़पट्टी में आग लग गई. आग की चपेट में आसपास की कई झोपड़ियां भी आ गईं. पीड़ितों ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी. सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दोनों टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक कई परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई. झोपड़पट्टी में लगी आग को बुझाने में आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों को लगाया गया.

जानकारी के मुताबिक, अलीगंज थाना क्षेत्र के पुरनिया क्रॉसिंग के पास हजारी लाल विद्यालय है. इसी विद्यालय के अगल-बगल में लगभग एक दर्जन से अधिक झोपड़पट्टी हैं. विभिन्न प्रांत के एक दर्जन परिवार इन झोपड़ियों में निवास करते हैं. इन्ही में से एक झोपड़ी में आग लग गई. हालांकि तब तक आग पड़ोस में रहने वाले लोगों की झोपड़ी तक पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें-यूपी में रोड नेटवर्क का फैला जाल, रफ्तार पकड़ रहा है विकास

आधा दर्जन झोपड़ियां जलीं

उधर, आग ने विकराल रूप लिया तो इन दोनों झोपड़ियों से सटी कई झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. इसी तरह आग की चपेट में आई आधा दर्जन झोपड़ियों से लाखों का नुकसान हो गया. बता दें कि झोपड़पट्टी में आग लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी झोपड़पट्टी में आग लगने से गृहस्थी राख हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details