लखनऊ: राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में आने वाले दिनों में दिल के मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएं इसके लिए बलरामपुर अस्पताल प्रशासन की तरफ से शासन को पत्र भेजा गया है. अस्पताल में नए साल में कैथ लैब की शुरुआत होगी, इससे दिल के मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है. लैब शुरू होने से मरीजों के लिए एंजियोप्लास्टी और एंजियोगग्राफी हो सकेगी. प्रस्ताव पर मुहर लगते ही मरीजों को केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी व दूसरे अस्पतालों में इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
लखनऊ: दिल के मरीजों के लिए राहत की उम्मीद, बलरामपुर अस्पताल में शुरू होगी कैथ लैब
राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में कैथ लैब की शुरुआत होगी. इससे मरीजों को केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी और दूसरे अस्पतालों में इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
बलरामपुर अस्पताल में शुरु होगी कैथ लैब.
दिल के मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
- नए साल में बलरामपुर अस्पताल में कैथ लैब की शुरुआत होगी.
- लैब शुरू होने से दिल के मरीजों की एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी हो सकेगी.
- नए साल में कैथलैब शुरू करने के लिए बलरामपुर अस्पताल की तरफ से शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
- प्रस्ताव पर मुहर लगते ही मरीजों को केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी और दूसरे अस्पतालों में इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
- इसके अलावा अस्पताल में MRI मशीन भी लगाई जाएगी.
- हालांकि बीते दिनों बलरामपुर अस्पताल में कार्डियोलॉजी की ओपीडी चल रही है.