उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः सिविल अस्पताल को नई कैथ लैब समेत मिलेंगे दो वेंटिलेटर - cath lab to be built in civil hospital

यूपी की राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल को कैथ लैब मिलने जा रही है. इस कैथ लैब के मिलने से हृदय रोग के मरीजों को खासा लाभ मिलेगा. वहीं शासन की तरफ से इस लैब के लिए जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी.

etv bharat
सिविल अस्पताल को मिलेगी नई कैथ लैब.

By

Published : Jan 6, 2020, 8:44 PM IST

लखनऊः राजधानी के सिविल अस्पताल में आने वाले दिनों में जल्द ही हृदय के मरीजों को राहत मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सिविल प्रशासन ने शासन से कैथ लैब की मांग की है. जिसके बाद उम्मीद है कि शासन से जल्द ही इस मांग को मंजूरी मिल सकती है.

सिविल अस्पताल को मिलेगी नई कैथ लैब.

अस्पताल में 13 साल पुरानी कैथ लैब की जगह नई लैब बनाई जाएगी. साथ ही आईसीयू में दो वेंटिलेटर भी लगाए जाएंगे. अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) को प्रस्ताव भेज था. एनएचएम के सहयोग से जल्द ही उपकरण और धनराशि मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल की कैथ लैब को अपग्रेड किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: योगी देंगे अधिकारियों को निर्देश, आज होंगी 3 बड़ी बैठकें

इसके अलावा सिविल अस्पताल को दो नए वेंटिलेटर भी मिलेंगे. एनएचएम से अस्पताल प्रशासन को उसका सेक्शन लेटर मिल चुका है. सिविल अस्पताल के निदेशक ने इसको लेकर के पत्र भी जारी कर दिया है. हालांकि अभी अस्पताल में हृदय रोग से गंभीर मरीज को एंजियोग्राफी कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते कैथ लैब की सिविल अस्पताल में खासा जरूरत भी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details