उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैट 2022 का परिणाम जारी, राजधानी के मेधावियों ने लहराया परचम - वेबसाइट पर जारी

देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन काॅलेजों में दाखिले के लिए आयोजित हुई कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) का परिणाम (CAT 2022 result released on website) बुधवार को जारी हो गया. परिणाम की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. इस साल कैट 2022 की परीक्षा 27 नवंबर को हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 22, 2022, 7:02 AM IST

लखनऊ : देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन काॅलेजों में दाखिले के लिए आयोजित हुई कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) का परिणाम (CAT 2022 result released on website) बुधवार को जारी हो गया. परिणाम की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. इस साल कैट 2022 की परीक्षा 27 नवंबर को हुई थी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में हुई थी. कैट 2022 परीक्षा तीन स्लॉट में आयोजित की गई थी. राजधानी से इस परीक्षा में शिवांश निगम 99.33 प्रतिशत अंकों के साथ सबसे आगे रहे, जबकि तुषार रंजन श्रीवास्तव ने 97.46 प्रतिशत अंक अर्जित किया है. इसी तरह अंशिका गुप्ता ने 96.48 प्रतिशत अंक, नमन केवलानी ने 96.09 प्रतिशत अंक, यश सिंह ने 95.93 प्रतिशत अंक, स्वस्ति आर्या ने 95.86 प्रतिशत अंक, नीरज पांडेय ने 95.99 प्रतिशत अंक, रिद्म उपल ने 94.53 प्रतिशत अंक और मानस निगम ने 91.21 प्रतिशत अंक अर्जित कर राजधानी का मान बढ़ाया है. मेधावियों ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर की और देश के विभिन्न भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में प्रवेश लेने की इच्छा जाहिर की.

टॉप आईआईएम में लेना है दाखिला : शिवांश निगम

राजधानी से कैट में 99.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप करने वाले शिवांश निगम ने बताया कि वह आईआईएम अहमदाबाद, बंगलौर और कलकत्ता में दाखिला लेना चाहते हैं. इनके पिता सत्येंद्र कंचन भाजपा के हेड ऑफिस में एकाउंटेंट हैं और माता संगीता निगम गृहिणी हैं. इन्होंने खुद से प्रबंधन क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया. इन्होंने 12वीं तक पढ़ाई सीएमएस चौक से की और बीकॉम ऑनर्स लखनऊ विश्वविद्यालय से किया है.

आईआईएम शिलांग में लेना चाहते हैं प्रवेश : तुषार रंजन

कैट में 97.46 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले तुषार रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि वह आईआईएम शिलांग में दाखिला लेना चाहते हैं. इनके पिता सुशील रंजन श्रीवास्तव जवाहर भवन में वुमेन सेल में कार्यरत हैं और माता विभा श्रीवास्तव गृहिणी हैं. इन्होंने परिवार और दोस्तों की प्रेरणा से प्रबंधन क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया. इन्होंने 12वीं तक पढ़ाई सीएमएस महानगर से की और बीकॉम ऑनर्स लखनऊ विश्वविद्यालय से किया है.

आईआईएम लखनऊ में लेना चाहती हैं दाखिला : अंशिका गुप्ता


कैट में 96.48 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली अंशिका गुप्ता ने बताया कि वह आईआईएम लखनऊ में दाखिला लेना चाहती हैं. इनके पिता अवधेश कुमार गुप्ता बिजनेसमैन हैं और माता बबिता गुप्ता गृहिणी हैं. इन्होंने बड़ी बहन (साफ्टवेयर इंजीनियर) की प्रेरणा से प्रबंधन क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया. इन्होंने 12वीं तक पढ़ाई सीएमएस चौक से की और बीकॉम लखनऊ विश्वविद्यालय से किया है.

आईआईएम रोहतक में लेना चाहते हैं प्रवेश : नमन केवलानी

कैट में 96.09 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले नमन केवलानी ने बताया कि वह आईआईएम रोहतक में दाखिला लेना चाहते हैं. इनके पिता राजकुमार केवलानी बिजनेसमैन हैं और माता शालिनी केवलानी गृहिणी हैं. इन्होंने पिता के बिजनेस में आने वाली परेशानियों को देखते हुए प्रबंधन क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया, ताकि पिता की मदद कर सकें. इन्होंने 12वीं तक पढ़ाई स्टेलामेरी से की और बीकॉम ऑनर्स लखनऊ विश्वविद्यालय से किया है.

टॉप काॅलेज में ही लूंगा दाखिला : यश सिंह

कैट में 95.93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले यश सिंह ने बताया कि वह आईआईएम अहमदाबाद, कलकत्ता और बंगलौर में से एक में दाखिला चाहते हैं. इनके पिता अश्वनी कुमार सिंह बिजनेसमैन हैं और माता अराधना सिंह गृहिणी हैं. इन्होंने बताया कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड समेत अन्य परीक्षाएं दी हैं. वह टॉप काॅलेज में ही प्रवेश लेना चाहते हैं. इन्होंने पढ़ाई 10वीं सेंट मेरी काॅलेज और 12वीं एलपीएस से की है. बीकॉम अंतिम वर्ष नेशनल पीजी काॅलेज से चल रहा है.

श्रेष्ठ आईआईएम में लेंगी दाखिला : स्वस्ति आर्या


कैट में 95.86 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली स्वस्ति आर्या ने बताया कि वह टॉप आईआईएम में दाखिला लेना चाहती हैं. इनके पिता दिनेश आर्या प्राइवेट कम्पनी से सेवानिवृत्त हैं और माता विनीता आर्या सीएमएस में शिक्षक हैं. इन्होंने खुद से प्रबंधन क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया. इन्होंने पढ़ाई 10वीं लामार्ट गर्ल्स काॅलेज और 12वीं सीएमएस से की और बीकॉम दिल्ली से किया है. इस समय एमएनसी में कार्यरत हैं.

आईआईएम बंगलौर में लेना चाहते हैं प्रवेश : नीरज पांडेय

कैट में 95.99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले नीरज पांडेय ने बताया कि वह आईआईएम बंगलौर में दाखिला लेना चाहते हैं. इनके पिता सियाराम पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और माता माया पांडेय गृहिणी हैं. इन्होंने खुद से प्रबंधन क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया. इन्होंने 12वीं तक पढ़ाई मार्डन एकेडमी से की है और बीएससी लखनऊ विश्वविद्यालय से किया है.

आईआईएम इंदौर या विशाखापट्नम में लेंगे दाखिला : रिद्म उपल

कैट में 94.53 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले रिद्म उपल ने बताया कि वह आईआईएम इंदौर या विशाखापट्नम में दाखिला लेना चाहते हैं. इनके पिता रेलवे में चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर हैं और माता सीमा उपल बुटीक चलाती हैं. इन्होंने परिवार और दोस्तों की प्रेरणा से प्रबंधन क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया. इन्होंने 12वीं तक पढ़ाई सेंट मेरी काॅलेज से की और बीकॉम एमिटी विश्वविद्यालय से किया है.

यह भी पढ़ें : पीजीआई में रोबोटिक सर्जरी प्रक्रिया से किए गए 500 से अधिक ऑपरेशन, जानिए निदेशक ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details