उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 'द रेड लैंड' में दिखेगी यूपी की सियासत और पॉवर का खेल - लखनऊ पहुंचे द रेड लैंड वेब सीरीज के कास्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी में नई वेब सीरीज द रेड लैंड के प्रमोशन के लिए कास्ट लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीरीज के कैरेक्टर को लेकर भी चर्चा की.

etv bharat
द रेड लैंड के कास्ट पहुंचे राजधानी.

By

Published : Dec 18, 2019, 10:44 AM IST

लखनऊ: करंट अफेयर्स को किसी धारावाहिक या फिल्मों का हिस्सा बनाना आजकल एक ट्रेंड बन गया है और इस ट्रेंड को लोग काफी देखना पसंद करते हैं. इस कड़ी में अब एक वेब सीरीज भी आ रही है, जिसे बनारस की गलियों में शूट किया गया है. खास बात यह है कि इसमें यूपी की पॉलिटिक्स, युवाओं में ताकत का नशा जैसी बातें देखने को मिलेंगी. 'द रेड लैंड' वेब सीरीज के स्टार कास्ट लखनऊ में आए जिनसे ईटीवी भारत ने बात की.

द रेड लैंड के कास्ट पहुंचे राजधानी.

'द रेड लैंड' वेब सीरीज के कास्ट पहुंचे राजधानी
वेब सीरीज के स्टार कास्ट में शामिल एक्टर शालीन भनोट, एक्ट्रेस मदालसा चक्रवर्तीस समेत कई एक्टर प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आए. राजधानी में उन्होंने ईटीवी से बातचीत में बताया कि यह वेब सीरीज पूरी तरह से पॉलिटिक्स पर आधारित है. इस वेब सीरीज के डायरेक्टर विवेक श्रीवास्तव कहते हैं कि वह बचपन से बनारस में रहे हैं और वह जानते हैं कि वहां पर किस तरह की पॉलिटिक्स होती है. डायरेक्टर ने बताया कि इस वेब सीरीज की शूटिंग बनारस की गलियों और कॉलेज में जाकर की गई है. उनका कहना है कि रियल लोकेशन पर शूटिंग होने के कारण नजारा बेहद बेहतरीन है.

एक्टर को इस वेब सीरीज में मिले पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों शेड
एक्टर शालीन भनोट ने बताया कि वह पहली बार किसी वेब सीरीज का हिस्सा बने हैं. एक्टर को वेब सीरीज में काम करके बहुत मजा आया, क्योंकि यह कैरेक्टर पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों शेड लिए हुए हैं. वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस मदालसा चक्रवर्ती कहती हैं कि यह उनकी पहली वेब सीरीज है. इससे पहले उन्होंने तेलुगू, तमिल और जर्मन समेत तमाम भाषाओं में काम किया है. इस वेब सीरीज में उन्होंने एक ऐसा रोल किया है जो एक आम लड़की से पावर तक की कहानी बयां करती है. एक्ट्रेस का कहना है कि उनके इस कैरेक्टर से काफी लड़कियां अपने आपको इससे रिलेट कर पाएंगी.

सीरीज में सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाले थिएटर आर्टिस्ट यशवीर चौधरी कहते हैं कि उन्होंने अब तक थिएटर में ही काम किया है. यशवीर का कहना है कि डायरेक्टर विवेक उन्हें थिएटर से उठाकर वेब सीरीज में लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि वे सीरीज में एक ऐसा किरदार निभाए है जो पॉलिटिक्स में कुछ भी गलत नहीं करना चाहता है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे टीवी कलाकार रेहना व शगुन, ईटीवी भारत से की खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details