उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

21 दिन बाद यूपी में कोरोना के बढ़ने लगे केस, 24 घंटे में 194 नए मरीज मिले - up corona latest updatest

यूपी में 21 दिन बाद कोरोना के दैनिक केस बढ़ने लगे हैं. 24 घण्टे में 194 नए मरीज मिले हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ गई है. ऐसे में जून में वायरस बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

etv bharat
21 दिन बाद यूपी में कोरोना के बढ़ने लगे केस

By

Published : Jun 3, 2022, 5:50 PM IST

लखनऊ: यूपी में 21 दिन बाद कोरोना के दैनिक केस बढ़ने लगे हैं. 24 घण्टे में 194 नए मरीज मिले हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ गई है. ऐसे में जून में वायरस बढ़ने की आशंका है.

शुक्रवार को 24 घंटे में 1 लाख 4 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 194 केस की पुष्टि हुई. वहीं, बुधवार को 124 केस मिले थे. 21 दिन पहले एक दिन में 200 केस मिले हैं. सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 143 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 47 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं.

केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी, जो अप्रैल शुरू में घटकर 0.1 फीसदी पर आ गई. अब संक्रमण दर 2 फीसदी हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है.

इसे भी पढ़े-दोबारा हावी हो रहीं पोस्ट कोविड बीमारियां, दवाएं हो रहीं बेअसर

अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज

17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सीक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं.

एक्टिव केस अब 937

राज्य में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं, अब 937 एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए. इसके अलावा कुल 32 करोड़ 23 लाख से अधिक को डोज लग गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details