लखनऊ:योगी सरकार द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की बात पर आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सभाजीत सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विदाई के समय बीजेपी को अपने कार्यकर्ताओं की याद आई है. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से पहले राजनीतिक विद्वेष से विपक्ष के नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है.
सभाजीत सिंह ने आरोप लगाते कहा कि योगी सरकार में विपक्ष के नेताओं पर राजनीतिक विद्वेष के तहत बड़े पैमाने पर कानूनी कार्रवाई की गई है. खुद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज करा दिए गए. प्रदेश सरकार ने पार्टी कार्यालय बंद कराने के साथ-साथ उन पर राजद्रोह तक का मुकदमा दर्ज करा दिया. सरकार की नाकामियों के बारे में जिसने भी आवाज उठाई. उस पर एफआईआर दर्ज करवा दी गई. कोरोना काल में सरकार के घोटाले और भ्रष्टाचार पर जिसने भी बात की. उस पर मुकदमा दर्ज करवाया गया. अब जब योगी सरकार को अपनी विदाई नजर आ रही है. तब उसे अपने कार्यकर्ताओं की याद आई है.