लखनऊः यूपी में ऐसे कई मामले आये हैं जब सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डालने पर पुलिस कार्रवाई की गई. सरकार भी सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर काफी सख्त है. अभी हाल ही में राष्ट्रपति के लखनऊ-कानपुर दौरे के दौरान एक महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया के दुरूपयोग की चर्चा गर्म हो गई. आशियाना थाने में महिला पत्रकार सोनी कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
महिला पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज
देश के राष्ट्रपति जून महीने के आखिरी सप्ताह में यूपी के कानपुर आर लखनऊ के दौरे पर आये थे. इसी दौरान सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं. जिससे जुड़ी एक तस्वीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पत्रकार सोनी कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, पत्रकार सोनी कपूर की ओर से राष्ट्रपति के कानपुर दौरे के दूसरे दिन 28 जून को किए गए ट्वीट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक और जातिसूचक टिप्पणी की थी. अपने ट्वीट में सोनी कपूर ने कहा था कि 'वक्त बदल गया लेकिन गुलामी की मानसिकता आज भी नहीं बदली..गांव में दलितों को ठाकुर साहब के सामने ऐसे ही झुककर जाना होता है, सर्वोच्च पद पर बैठे आदमी को देख लो'.
दरअसल, बीते 27 जून को कानपुर दौरे के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचते ही भावुक हो उठे थे. उस वक्त हेलिकॉप्टर से उतरते ही उन्होंने नीचे झुककर वहां की मिट्टी को अपने मस्तक से लगा लिया था. इसी तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए सोनी कपूर ने ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. इंस्पेक्टर आशियाना ने बताया कि लखनऊ में आशियाना क्षेत्र की रहने वाली श्रद्धा श्रीवास्तव ने उस मामले में थाने में सोनी कपूर के खिलाफ 153-ए, 153-बी के साथ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
गाजियाबाद में ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई