उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 'भ्रष्टाचार उन्मूलन' नाम की फर्जी संस्था पर केस दर्ज - भ्रष्टाचार उन्मूलन संस्था पर केस दर्ज

यूपी की राजधानी लखनऊ में भ्रष्टाचार उन्मूलन के नाम से फर्जी संस्था बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. यह मुकदमा भ्रष्टाचार निवारण विभाग के प्रभारी ने आशियाना थाने में दर्ज करवाया है.

फर्जी संस्था पर केस दर्ज.
फर्जी संस्था पर केस दर्ज.

By

Published : Jun 26, 2020, 11:09 PM IST

लखनऊ: राजधानी में भ्रष्टाचार उन्मूलन के नाम से फर्जी संस्था बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. लोगों को ब्लैकमेल कर मोटी कमाई करने वाले आरोपी युवक पर भ्रष्टाचार निवारण विभाग के प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है.

आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज
राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फर्जी संस्था बनाकर लोगों का स्टिंग ऑपरेशन कर ब्लैकमेल कर लोगों से मोटी कमाई करने वाले आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. भ्रष्टाचार निवारण विभाग के प्रभारी ने जांच में दोषी पाए जाने व संस्था को फर्जी करार देकर स्थानीय आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

भ्रष्टाचार उन्मूलन नाम से फर्जी संस्था
आशियाना थाना प्रभारी संजय राय ने कहा कि थाना आशियाना क्षेत्र के सेक्टर आई मकान नंबर 212 में रहने वाला ईश्वर सहाय शर्मा पुत्र द्वारिका प्रसाद भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं अनुसंधान फ्रंट न्यास के नाम से फर्जी संस्था बनाकर ब्लैकमेल करता था. आरोपी कई लोगों को ब्लैकमेल कर अवैध तरीके से धन उगाही कर चुका था.

जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज
आशियाना थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि पीड़ित लोगों ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की थी, जिस पर डीएम के आदेश पर 2018 में जांच भ्रष्टाचार निवारण विभाग के प्रभारी संजय सिंह से जांच कराई गई. युवक जांच में दोषी पाया गया. फर्जी दस्तावेज व लेटर पैड बरामद होने पर भ्रष्टाचार विभाग प्रभारी ने स्थानीय आशियाना थाने में आरोपी के खिलाफ जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details