लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को लखनऊ और संभल सहित तमाम जगहों पर हिंसक घटनाएं और आगजनी हुई. इसी घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में 170 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है.
300 से अधिक लोग किए गए नजरबंद
लखनऊ में गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है. जानकारी के अनुसार सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट और अन्य मामलों में अभी तक 24 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं करीब 300 से अधिक लोगों को नजरबंद किए जाने की भी जानकारी मिल रही है. हालांकि अभी तक औपचारिक रुप से सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इन स्थानों पर हुई थी हिंसक घटनाएं
राजधानी लखनऊ में 19 दिसंबर को खतरा बाजार, हुसैनाबाद, परिवर्तन चौक सहित अन्य स्थानों पर धरना प्रदर्शन और हिंसक घटनाएं हुई. मदेय पुलिस चौकी को जला दिया गया. पुलिस पर पथराव हुआ और पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज भी किया गया. अब ऐसे लोगों पर अंकुश और कार्रवाई के लिए गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू कर दिया गया है.