उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर केस दर्ज - लखनऊ का समाचार

प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर केस दर्ज हुआ है. लखनऊ के हुसैनगंज थाने में केस दर्ज किया गया. राज्य संपत्ति विभाग के ड्राइवर प्रशांत कुमार ने एफआईआर दर्ज करायी है.

प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर FIR
प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर FIR

By

Published : Nov 18, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 4:27 PM IST

लखनऊः कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ राजधानी के हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. राज्य संपत्ति विभाग के ड्राइवर प्रशांत कुमार ने एफआईआर दर्ज करायी है. जिसमें मारपीट के आरोप लगाये गए हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, प्रदेश महासचिव शिव पांडेय और प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित के नाम एफआईआर में शामिल हैं.

राजधानी लखनऊ के कमिश्नरेट थाना हुसैनगंज में बीती देर रात राज्य संपत्ति विभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात प्रशांत कुमार ने कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़ित ने एफआईआर में दर्शाया है कि कांग्रेस के बड़े नेता उनके घर में दारू पीकर ताका-झांकी करते हैं. जिसका उन्होंने विरोध किया. जिसके बाद आक्रोशित होकर कांग्रेस नेताओं ने उनकी पिटाई कर दी.

प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर केस दर्ज

प्रशांत कुमार ने एफआईआर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, प्रदेश महासचिव शिव पांडेय और प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित के ऊपर आरोप लगाते हुए उनको एफआईआर में नामजद किया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशांत कुमार अपने परिवार के साथ माल एवेन्यू में निवास करते हैं. इसके साथ ही वह राज्य संपत्ति विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं. प्रशांत कुमार का कहना है कि उनके आवास पर लगभग 1 से डेढ़ महीने से लगातार कुछ लोग उनके घर में रात के अंधेरे में ताका-झांकी करते हैं. जिसका उन्हें आभास हुआ था. इसी बीच बीती रात भी उनके घर में ताका-झांकी हो रही थी. यह देख वह बाहर निकले और उन्होंने देखा कि उनके घर की दीवार के पास शिव पांडे, योगेश कुमार दीक्षित और संदीप सिंह मौजूद हैं.

प्रशांत कुमार ने बताया कि उन्होंने जब ताका-झांकी करने का विरोध जताया, तो इसी बीच आक्रोशित होकर शिव पांडेय, संदीप सिंह और योगेश कुमार ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी. उन्होंने किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर पुलिस कंट्रोल रूम पर इस बात की जानकारी दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही यह लोग मौके से भाग निकले थे. पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनसे जल्दबाजी में अपने मनमुताबिक तहरीर हासिल कर केस दर्ज किया है. इसी वजह से पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें- अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, परियोजनाओं का करेंगी लोकार्पण और शिलान्यास


हुसैनगंज इंस्पेक्टर अजय कुमार के मुताबिक बुधवार की रात करीब 12:00 बजे प्रशांत कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के बड़े नेता योगेश कुमार दीक्षित, शिव पांडेय और संदीप सिंह ने उनके साथ मारपीट की गई है. इसके साथ ही उनका आरोप है कि ये लोग रात के अंधेरे में ताका-झांकी करते रहते हैं, जिसका उन्होंने विरोध किया था. फिलहाल पीड़ित की तहरीर के आधार पर कांग्रेस नेताओं को नामजद करते हुए धारा 323 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इंस्पेक्टर का कहना है मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 18, 2021, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details