लखनऊ: वीडियोग्राफर को बंधक बनाकर पीटने के मामले में 6 दिन बाद सोमवार को पुलिस कमिश्नर की फटकार पर हजरतगंज कोतवाली (hazratganj kotwali) में मुख्तार अंसारी के गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने जालसाज जैन अंसारी उर्फ सद्दान अंसारी सहित पांच लोगों के खिलाफ लूट और डकैती का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
मुख्तार अंसारी के गैंग से जुड़े हुए हैं आरोपी
इंद्रप्रस्थ रेजीडेंसी, औरंगाबाद जागीर शहीद पथ निवासी सुबोध बाजपेई के मुताबिक बीते 30 मई को केशव अग्निहोत्री के बुलाने पर हलवासिया स्थित अपने कार्यालय गया था. केशव के पास सुबोध की फोटोग्राफी से संबंधित कई दस्तावेज हैं. सुबोध का कहना है कि केशव ने कहा कि यह कार्यालय उसने खरीद लिया है. इसलिए यहां का कोई उपकरण सुबोध का नहीं है. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. सुबोध का आरोप है कि केशव अग्निहोत्री ने उसे कार्यालय में बंधक बना लिया. जहां पहले से मौजूद 30 से 35 लोगों ने असहलों के बल पर उसे मारा-पीटा और उसके पास से सोने की अंगूठी, चेन और नकदी लूट ली. इसके बाद जान से मारने की धमकी दी. सुबोध का कहना है कि उसके साथी ललित को बाहर ही गन प्वाइंट पर इन लोगों ने रोक लिया था. पीड़ित वीडियोग्राफर का यह भी आरोप था कि आरोपी मुख्तार अंसारी के गैंग से जुड़े हुए हैं.