उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज लगाकर बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा करने का आरोप, सपा के पूर्व विधायक समेत 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर सपा के पूर्व विधायक समेत 22 लोगों के खिलाफ (land grabbing in Lucknow) राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 4:18 PM IST

लखनऊ :राजधानी के चिनहट थाने में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व उनके कई साथियों पर गंभीर ( Case registered against 22 people including former MLA) आरोप लगे हैं. पीड़ित ने फर्जी दस्तावेज लगाकर अयोध्या मार्ग पर जमीन कब्जा करने के आरोप लगाते हुए सपा के पूर्व विधायक व अन्य साथियों पर एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर जमीन के मालिक 70 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार बजराय ने दर्ज कराई है. थाना प्रभारी चिनहट ने बताया कि 'मामले की जांच की जा रही है, तथ्य सामने आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.'

फर्जी दस्तावेज लगाकर बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा करने का आरोप




चिनहट तिराहे के रहने वाले पीड़ित सुरेंद्र कुमार बजराय के मुताबिक, 'अयोध्या मार्ग पर उनकी पुस्तैनी जमीन खसरा संख्या 70, 71, 74, 75 व 76 है. बक्शी का तालाब से सपा के पूर्व विधायक रहे राजेंद्र यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन पर कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने जबरन जमीन पर निर्माण कर अपना कार्यालय भी बना लिया है. जमीन मालिक ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है तो उन्होंने विरोध किया जिस पर पूर्व विधायक राजेंद्र यादव और कांग्रेस से सपा में शामिल हुए रमेश श्रीवास्तव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.'



चिनहट इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि, 'पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, रमेश श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, धनंजय सिंह, जानार्दन सिंह, अजय कुमार चौबे, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, सुनील कुमार चौबे, सौरभ कुमार वर्मा, योगेश मिश्रा, मुस्तकीम सिद्दीकी, साजिदा सिद्दीकी, एजाज अहमद खान, अरविन्द कुमार कुशवाहा, बिलाल खान, हेमंत कुमार कुशवाहा, मो. अनवर हुसैन, विजय कुमार वर्मा, भल्लू मिया, मो. शफीक और अनिरुद्ध कुमार मिश्रा समेत 22 लोगों के खिलाफ पीड़ित ने तहरीर दी थी, जिसके आधार पर 406, 420, 467, 468 समेत 7 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details