उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुराचार पीड़िता व गवाह के आत्मदाह का मामला, चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर आरोपी अमिताभ ठाकुर ने जताई आपत्ति - पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर

सुप्रीम कोर्ट के बाहर दुराचार पीड़िता व उसके साथी के आत्महत्या किए जाने के मामले में आरोपी व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के सीजेएम के आदेश को चुनौती देने वाली अमिताभ ठाकुर की याचिका को जिला जज राम मनोहर नारायण मिश्र ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. मामले में अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी.

चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर आरोपी अमिताभ ठाकुर ने जताई आपत्ति
चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर आरोपी अमिताभ ठाकुर ने जताई आपत्ति

By

Published : Dec 24, 2021, 8:53 AM IST

लखनऊ:सुप्रीम कोर्ट के बाहर दुराचार पीड़िता व उसके साथी के आत्महत्या किए जाने के मामले में आरोपी व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के सीजेएम के आदेश को चुनौती देने वाली अमिताभ ठाकुर की याचिका को जिला जज राम मनोहर नारायण मिश्र ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. मामले में अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी. इसके पहले आरोपी अमिताभ ठाकुर की ओर से दी गई इस याचिका पर सुनवाई के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां आरोपी की ओर से बताया गया कि पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करके आरोपी के खिलाफ ऐसी दो धाराएं लगाई हैं, जो किसी लोकसेवक की ड्यूटी से संबंधित है.

ऐसे मामले की कोर्ट में सुनवाई के लिए राज्य सरकार से अनुमति लिया जाना आवश्यक है. लेकिन पुलिस ने ऐसी कोई अनुमति नही ली है. इसके बावजूद सीजेएम ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया है, जो कि नियमविरुद्ध है. वहीं, सरकारी वकील ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि सीजेएम ने इस मामले में संज्ञान लेने के बाद पत्रावली को सत्र कोर्ट को सुनवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है.

चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर आरोपी अमिताभ ठाकुर ने जताई आपत्ति

इसे भी पढ़ें - BJP ले सकती है वरुण गांधी पर एक्शन! 'बयानों पर अनुशासन समिति की नजर'

गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर के विरुद्ध गत 25 अक्टूबर को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार गुप्ता की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था. जिस पर अदालत ने उसी दिन संज्ञान लिया था. अमिताभ ठाकुर के इस मामले को सीजीएम की ओर से गत 8 नवंबर को सत्र न्यायालय विचारण के लिए सुपुर्द करने का आदेश दिया था. अमिताभ ठाकुर के खिलाफ एसआईटी जांच की रिपोर्ट आने के बाद गत 27 अगस्त को हजरतगंज थाने में एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details