उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विजिलेंस की छापेमारी : शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण के नाम पर लाखों वसूलने वाले 4 गिरफ्तार

कांगड़ा जिले में शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण के नाम पर (Educational Institutions In Kangra) लाखों की वसूली का मामला सामने आया है. विजिलेंस ने खूफिया सूचना के आधार पर दो फर्जी अधिकारियों से गगल के एक निजी होटल में 11 लाख 48 हजार बरामद किए हैं.

etv bharat
विजिलेंस की छापेमारी

By

Published : Jan 15, 2022, 11:05 PM IST

कांगड़ा:जिले में चार निजी महाविद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे दो फर्जी अधिकारियों से गगल के एक निजी होटल में 11 लाख 48 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों (Recovery From Educational Institutions In Kangra) में एक पुरुष और एक महिला है. दोनों ही उत्तर प्रदेश के हैं. विजिलेंस की टीम ने खूफिया सूचना के आधार पर इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ जारी है.

जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी कांगड़ा जिले के चार निजी कॉलेज सरन कॉलेज ऑफ एजुकेशन घुरकड़ी कांगड़ा, ज्ञान ज्योति कॉलेज, द्रोणाचार्य कॉलेज रैत व केएलवी कॉलेज पालमपुर के फर्जी निरीक्षण को पहुंचे थे. आरोपियों ने शुक्रवार को निरीक्षण काम पूरा कर लिया था. इसके बाद शनिवार की सुबह 11:30 बजे उनकी गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए फ्लाइट थी. इसके चलते उन्होंने शुक्रवार को मांझी पुल गगल के पास एक निजी होटल में कमरा नंबर 208 बुक करवाया था, वे वहीं ठहरे थे.

इस दौरान विजिलेंस टीम को (Himachal Vigilance Department) खूफिया सूचना मिली कि यह लोग निरीक्षण के नाम पर शैक्षणिक संस्थानों से पैसे ऐंठ रहे हैं. इस पर विजिलेंस की आठ सदस्यीय टीम शनिवार सुबह उनके कमरे में पहुंच गई. टीम को देखकर दोनों हक्के बक्के रह गए. जैसे ही टीम ने (Vigilance Action In Kangra) जांच शुरू की तो दोनों के पास नोटों के दो पैकेट बरामद हुए. इनमें 11 लाख 48 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई.

यह भी पढ़ें-जेल में कटेगी जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रात, कोर्ट से नहीं मिली जमानत

विजिलेंस टीम के सदस्य एएसआई भाग सिंह ठाकुर ने बताया कि अलीगढ़ निवासी आरोपी संजीव कुमार और झांसी की काव्या दुबे को हिरासत में लिया गया है. दोनों के पास बड़ी नकदी बरामद हुई है. अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इन लोगों ने चार में से किस-किस कॉलेज से पैसा लिया है (Recovery From Educational Institutions In Kangra) और कितना लिया है. उन्होंने बताया कि अभी जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details