उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में दो अलग-अलग क्षेत्रों में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज - लखनऊ का समाचार

लखनऊ के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है. किशोरी के साथ हुई छेड़खानी मामले में दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

दो अलग-अलग क्षेत्रों में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
दो अलग-अलग क्षेत्रों में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

By

Published : May 16, 2021, 4:39 PM IST

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज में बटलर पैलेस कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता ने स्थानीय थाने में छेड़खानी की घटना को लेकर तहरीर दी है. तहरीर में उसने बताया कि पास में रहने वाले रवि नामक व्यक्ति ने उसकी बहन के साथ छेड़खानी की है. पुलिस ने तहरीर की जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद मामले में आगे की जांच पुलिस करने में जुटी हुई है.

घर में घुसकर खींची फोटो दे रहा वायरल करने की धमकी

हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक, पीड़ित की तहरीर आई है. पीड़ित की बहन के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. विरोध करने पर आरोपी युवक ने घर में घुसकर फोटो खींच ली और वायरल करने की धमकी देने लगा. उन्होंने कहा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नाबालिग से हुई छेड़छाड़, दो गिरफ्तार

उधर,नाका इलाके में शनिवार की देर रात नाबालिग से युवकों ने छेड़खानी की. जिसका विरोध करने पर युवकों ने नाबालिग को पीटना शुरू कर दिया. जानकारी पर पहुंची पुलिस पर नशे की हालत में दोनों युवकों ने पत्थर चला दिया. इसके बाद थाने से और पुलिस बल पहुंचा जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, बाजार खाला निवासी अमित और राजेंद्र नगर निवासी अजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

पुलिस पर किया पथराव

नाका इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा के मुताबिक, शनिवार की देर रात सूचना मिली कि कुछ लड़के नशे की हालत में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे हैं. सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज और दीवान पर दोनों लड़कों ने पत्थर से हमला कर दिया. यही नहीं इसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए. घटना बड़ी होने के कारण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लड़कों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details