उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : लिपिकीय त्रुटि के कारण टूटा राष्‍ट्रपति से सम्‍मानित होने का ख्‍वाब - जिला प्रशासन लखनऊ

बता दें 7 फरवरी 2023 को जिला प्रशासन लखनऊ (Lucknow News) में अपर नगर मजिस्ट्रेट-द्वितीय गोविंद मौर्य द्वारा केजीएमयू की रजिस्‍ट्रार समेत दूसरे विभाग के अधिकारियों व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र को नागरिक सम्मान से संबन्धी पत्र जारी किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 10:23 AM IST

लखनऊ : राष्‍ट्रपति के हाथों सम्‍मानित होना एक गौरव भरा क्षण होता है, इसी गौरव भरे क्षण की खुशियों की आहट जब किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) के चिकित्‍सकों तक पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन उनकी इन खुशियों को ग्रहण तब लग गया जब ऐन वक्‍त उन्‍हें पता चला कि राष्‍ट्रपति द्वारा उन्‍हें सम्‍मानित नहीं किया जाना है बल्कि उन्‍हें राष्‍ट्रपति को सम्‍मानित करना है.

बता दें कि संवैधानिक दृष्टिकोण से देश के प्रथम नागरिक यानी राष्‍ट्रपति को सम्‍मानित करने के लिए चुना जाना भी किसी भी नागरिक के लिए सम्‍मान की बात है, लेकिन पहले मैसेज यह मिला था कि राष्‍ट्रपति से सम्‍मानित होना है, इसलिए पुरस्‍कार पाने का इंतजार कर रहे लोगों की भावनाएं आहत होना स्‍वाभाविक है. जिला प्रशासन से भेजे गये पत्र में लिपि‍कीय त्रुटि के चलते यह सब हुआ.

जारी संशोधित पत्र

ये है पूरा मामला :रविवार 12 फरवरी को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लखनऊ आगमन को लेकर 7 फरवरी 2023 को जिला प्रशासन लखनऊ में अपर नगर मजिस्ट्रेट-द्वितीय गोविंद मौर्य द्वारा केजीएमयू की रजिस्‍ट्रार समेत दूसरे विभाग के अधिकारियों व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र को नागरिक सम्मान से संबन्धी पत्र जारी किया गया था. पत्र द्वारा सूचित किया गया कि राष्ट्रपति द्वारा 12 फरवरी को विभिन्न वर्गों के लोगों को सम्मानित किया जाना है. पत्र के साथ सम्मानित होने वालों की सूची भी संलग्न की गई थी. इसी पत्र में निर्देशित किया गया कि अपने विभाग के सूचीबद्ध व्यक्तियों का सत्यापन कराएं तथा निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल लोक भवन के ऑडिटोरियम में साफ-सुथरी वेशभूषा व आई कार्ड के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें.

स्‍वाभाविक है कि केजीएमयू के चिकित्‍सकों सहित जिन लोगों के नाम सम्‍मानित होने वालों की सूची में थे, उनको बधाइयां मिलने का दौर शुरू हो गया. सम्‍मान लेने जाने के लिए तैयारियां शुरू हो गयीं, साथ ही शुरू हो गया चर्चाओं का दौर भी. अंतत: 12 फरवरी की वह तारीख भी आ गयी जब सम्‍मान लेने पहुंचना था, लेकिन तभी सम्‍मानित होने के अरमानों पर उस समय पानी पड़ गया जब जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये संशोधित पत्र के बारे में पता चला. पत्र में कहा गया है कि लिपिकीय त्रुटिवश अंकित हो गया है कि राष्‍ट्रपति द्वारा उपस्थित नागरिकों को सम्‍मानि‍त किया जायेगा. यह संशोधित पत्र 10 फरवरी का है, लेकिन इसके बारे में सम्‍मान लेने की तैयारी कर रहे लोगों को जानकारी 12 फरवरी को मिली.

पत्र में लिखा है कि आंशिक संशोधन के बाद पत्र को इस तरह पढ़ें कि दिनांक 12.02.2023 को आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत गणराज्य का लखनऊ आगमन पर लखनऊ के प्रख्‍यात रंगमंच कलाकार/ साहित्यकार/ प्रोफ़ेसर एवं शिक्षकगण/ सेवानिवृत्त अधिकारी/ शिक्षक/ अधिवक्तागण/ पेशेवर/ खिलाड़ी/ शिल्पकार/ लखनऊ व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं उद्यमी/ मीडिया/ प्रगतिशील कृषक/ काश्तकार/ दिव्यांगजन/ स्वयं सहायता समूह एवं नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : SR Global College Death Mystery : प्रिया की मौत के दिन हुआ था एक झगड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details