लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल में 8 सितम्बर 2023 को स्विमिंग पूल में 11वीं छात्र ओम की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. केस दर्ज होने के 105 दिनों बाद पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर छात्र के पिता ने नाराजगी जाहिर की है. पुलिस ने चार्जशीट में वार्डन, स्विमिंग कोच और लाइफ गार्ड को तो आरोपी बनाया है, लेकिन प्रिंसिपल को क्लीन चिट दे दी है. जिस पर छात्र के पिता ने कहा है कि लापरवाह कोच और लाइफ गार्ड को भर्ती करने की जिम्मेदारी प्रिंसिपल की ही थी तो वो बेकसूर कैसे हुए.
बता दें, राजधानी के कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के स्वीमिंग पूल के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं के छात्र ओम बुधौलिया की मौत हो गई थी। काफी विवाद के बाद मृतक छात्र के पिता व औरिया निवासी सीआरपीएफ एसएसआई मनोज बुधौलिया की तहरीर पर वार्डन राजीव वर्मा, स्वीमिंग कोच सत्या चौहान, लाइफ गार्ड हिमांशु शर्मा, प्रिंसिपल, शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. लंबी पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. अब इस चार्जशीट पर मृतक छात्र के पिता ने सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के सैनिक स्कूल में छात्र की मौत का मामला, अब मजिस्ट्रीयल जांच होगी