उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Girl Student Death Case In Hostel : सोशल मीडिया चैट के इर्द गिर्द घूम रही प्रिया की मौत की थ्योरी

एसआर ग्लोबल स्कूल में 8वीं क्लास में पढऩे वाली प्रिया राठौर की 20 जनवरी रात 8.35 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Girl Student Death Case In Hostel) हुई थी. जांच के बाद पुलिस ये मान चुकी है कि छात्रा की न ही हत्या हुई और न ही उसकी मौत के पीछे किसी का हाथ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 2:13 PM IST

लखनऊ : तीस दिन, 35 लोगों से पूछताछ, चार बिंदुओं पर जांच और सात लड़कों से हुई चैट का परीक्षण, फिर भी रिजल्ट जीरो. राजधानी के बीकेटी में स्थित एसआर ग्लोबल की छात्रा की मौत का रहस्य पुलिस अब तक पता नहीं कर सकी है, हालांकि इतनी जांच करने के बाद पुलिस ये मान चुकी है कि छात्रा की न ही हत्या हुई और न ही उसकी मौत के पीछे किसी का हाथ है. पुलिस अब भी छात्रा की मौत का राज उसके द्वारा की गई अपने दोस्तों के साथ चैट में ढूंढ रही है.

जालौन निवासी जसराम राठौर की 13 वर्षीय बेटी प्रिया की एसआर कॉलेज के हॉस्टल से गिरकर हुई मौत के एक माह बाद मंगलवार को पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की. डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी के मुताबिक, '20 जनवरी को हुई छात्रा प्रिया की संदिग्ध मौत पर अब तक कई बिंदुओं पर जांच की गई. पिछले 30 दिनों में अलग-अलग चार बिंदुओं पर की गई जांच में सामने आया है कि छात्रा की हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका कि प्रिया की मौत आत्महत्या है या फिर हादसा. उन्होंने बताया कि जांच अभी भी चल रही है.'



छात्रा के पिता जसराम राठौर बेटी प्रिया की मौत को हत्या करार देते हुए मुकदमा दर्ज करा चुके हैं. यही नहीं वो लगातार कॉलेज पर उसकी हत्या की बात छिपाने का आरोप भी लगा रहे हैं, हालांकि पुलिस की बीते 30 दिनों में हुई जांच में मौत हत्या नहीं लग रही है, हालांकि अभी तक मिले सबूत और जांच आत्महत्या की तरफ इशारा कर रही है. ईटीवी भारत और पुलिस को अब तक छात्रा के मोबाइल फोन से मिली चैट और नोटबुक में मिले नोट भी आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, छात्रा सोशल मीडिया पर जिन दोस्तों और एक रिश्तेदार से चैट करती थी, उनके बयान भी बहुत हद तक आत्महत्या की ओर ही संकेत दे रहे हैं. हालांकि, अभी पुलिस कुछ भी पुख्ता तौर पर बोलने से इंकार कर रही है.



डीसीपी नॉर्थ के मुताबिक, 'अब तक बयानवादी (छात्रा के पिता जसराम), घटना स्थल का निरीक्षण, मृतक के परिजनों का बयान, पंचनामा, गवाहों का बयान-घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच टीम ने जांच पड़ताल की. हास्टल वार्डेन साधना सिंह, सहायिका शिखा, रूम टीचर मोनिका दीक्षित, रूम मेट छात्राओं के बयान, घटना के समय कैंपस में मौजूद लड़कियों के बयान, गार्ड व मेस कर्मचारियों के बयान दर्ज. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मेडिकोलीगल ओपीनियन मेडिकोलीगल एक्सपर्ट से ली गई. मेडिकोलीगल टीम ने घटना का रिक्रिएशन किया. छात्रा के क्लासमेट व सोशल मीडिया से जुड़े दोस्तों के बयान व उनके चैट व सोशल मीडिया की जांच की गई. इसके अलावा इलेक्ट्राॅनिक साक्ष्यों के लिए सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) को इन्वेस्टीगेट किया गया. मृतका का विसरा व कपड़ों के अलावा उसकी नोटबुक व अन्य सामान विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया. छात्रा के मोबाइल फोन को कब्जे लेकर डाटा रिकवर के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया.

एक माह पहले हुई थी छात्रा की मौत :दरअसल, एसआर ग्लोबल स्कूल में 8वीं क्लास में पढऩे वाली प्रिया राठौर की 20 जनवरी रात 8.35 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. जालौन निवासी प्रिया के पिता जसराम ने 23 जनवरी को बीकेटी थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से मौत के राज से पर्दा उठाने के लिए पुलिस लगातार जांच कर रही थी.

यह भी पढ़ें : Singer Neha Singh Rathore को यूपी पुलिस ने थमाया नोटिस, मांगे 7 सवालों के जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details