लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में कल पति-पत्नी के झगड़े के दौरान पत्नि ने पति की जीभ दांतों से काट कर अलग कर दी थी. इस मामले में पत्नी के मानसिक परेशान होने की बात सामने आई है. पत्नी के अनुसार कुछ दिन पहले उसकी मां की मौत हो गई थी. मां की मौत के बाद से वह मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रही थी. इस दौरान उसका पति जबरदस्ती बार बार शारीरिक संबन्ध बनाने का दबाव डाल रहा था. इसी बात को लेकर पहले दोनों में झगड़ा हुआ. इसके बाद पति की जबरदस्ती से गुस्साई पत्नी ने पति की जीभ काट ली. पति का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है.
बता दें, ठाकुरगंज राधाग्राम काॅलोनी की रहने वाली सलमा का विवाह तीन साल पहले तकिया में रहने वाले मुन्ना के साथ हुआ था. मुन्ना मजदूरी करता है. एक साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा है. इसलिए दोनों अलग रह रहे हैं. इनके दो बच्चे मुन्ना के घर पर रहते हैं. सलमा और मुन्ना गुरुवार को बच्चों से मिलने गए थे. इस दौरान दोनों में विवाद हो गया और मारपीट हो गई. इस दौरान सलमा ने मुन्ना की जबान दांत से काट ली. आरोपी पत्नी का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उसकी मां का निधन हो गया था. जिसकी वजह से वह काफी टेंशन में है.
Case of Biting Husband Tongue : पत्नी ने कहा, जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव बना रहा था पति, झगड़े के दौरान कट गई जीभ
पति की जुबान (Case of Biting Husband Tongue) दांत से काटने के मामले में पत्नी ने सफाई दी है. पत्नी का कहना है कि वह अपनी मां के निधन से काफी परेशान है. इस दौरान पति उसके साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान हुए झगड़े के दौरान उसकी जीभ कट गई.
सलमा का कहना है कि पति मुन्ना जबरन शारीरिक संबंध बनाना चाह रहा था. इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसी दौरान हाथापाई में मुन्ना की जीभ कट गई. पुलिस ने पति मुन्ना की तहरीर पर सलमा के खिलाफ माुकदमा दर्ज कर लिया है. एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सलमा के खिलाफ आईपीसी की धारा-326 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी महिला को कल ही हिरासत में ले लिया गया था. उसने पूछताछ में मानसिक रूप से परेशान होने की बात बताई है.
यह भी पढ़ें : IIM Lucknow : कैंपस प्लेसमेंट में 200 कंपनियाें ने लिया हिस्सा, 556 छात्रों को मिली जॉब