लखनऊ : मोहनलालगंज पुलिस द्वारा दो वकीलों की पिटाई किए जाने के मामले (Lawyer reached court in assault case) में पीड़ित अधिवक्ताओं ने इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे समेत पांच पुलिसवालों के विरुद्ध एफआईआर (FIR against policemen) दर्ज किए जाने की मांग करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता (Chief Judicial Magistrate Ravi Kumar Gupta) की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है. अदालत ने वकीलों की इस अर्जी पर मोहनलालगंज थाने से रिपोर्ट तलब की है. मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी.
अर्जी अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा व अश्विनी कुमार सिंह राठौर द्वारा दाखिल की गई है. अर्जी में इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे, दारोगा राजकुमार व विजय कुमार सरोज तथा कांस्टेबल रोहित कुमार व संजीव भाटी को आरोपी बनाया गया है. अदालत में दिए गए प्रार्थना पत्र में अश्विनी कुमार सिंह राठौर की ओर से कहा गया है कि 30 दिसंबर 2022 को रात आठ बजे वह अपने साथी अरुण कुमार ओझा के साथ लखनऊ आ रहे थे. वह जैसे ही गोसाईगंज रोड पर पुलिस चौकी के पास पहुंचे तभी गलत दिशा से आ रही एक मोटर साइकिल से उनकी कार से टक्कर हो गई.