लखनऊ : 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला कांस्टेबल को गंभीर रूप से घायल करने वाला अनीस शुक्रवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. उसके दो साथी भी एनकाउंटर में गिरफ्तार हो गए हैं. एनकाउंटर में ढेर हुए अनीस और घायल हुआ, उसके साथी आजाद ने पहली बार किसी महिला से छेड़छाड़ या उस पर हमला नहीं किया था. उसने अपराध की दुनिया में अपने कदम ही एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने से रखा था. इसके बाद दोनों ने एक नाबालिग बच्ची का अपहरण भी किया था. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 'एनकाउंटर में मारे गए अनीस के खिलाफ कुल 6, गिरफ्तार किए गए उसके साथ आजाद के खिलाफ 12 और विशंभर के खिलाफ 3 मुकदमें दर्ज हैं.'
शुक्रवार को यूपी एसटीएफ व अयोध्या पुलिस ने यूपी पुलिस की महिला कांस्टेबल के साथ बर्बरता करने वाले हैदरगंज अयोध्या के रहने वाले अनीस खान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, वहीं उसके दो अन्य साथी आजाद व विशंभर दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस ने इन सभी अपराधियों पर एक लाख का इनाम घोषित किया है. एक अपराधी को मार गिराने और दो को गिरफ्तारी के बाद सूबे के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की और बताया कि जिन तीन अपराधियों ने महिला कांस्टेबल को ट्रेन में घायल कर अधमरा छोड़ दिया था. उनका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है और यह सभी आदतन हार्डकोर अपराधी थे. यही वजह है जब एसटीएफ व पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी.'
ढेर हुए अनीस व गिरफ्तार हुए अपराधियों पर मुकदमों की भरमार :स्पेशल डीजी के मुताबिक, हैदरगंज अयोध्या का रहने वाला अनीस जो एनकाउंटर में ढेर हुआ है और महिला कांस्टेबल के साथ हुई घटना का मुख्य आरोपी था. स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि 'अनीस और उसके साथ आजाद व विशंभर तीनों ही ट्रेन में अक्सर सफर करते थे और फिर महिलाओं व पुरुषों को अकेले पाकर अपराध घटित करते थे. उन्होंने कहा अभी पता किया जा रहा है कि उन्होंने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है.'
यह भी पढ़ें : अयोध्या में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, दो आरोपी घायल