लखनऊ: विशेष जज पवन कुमार राय ने भाजपा नेता दयाशंकर सिंह परिवार पर किए गए अमर्यादित शब्दों के मामले में आरोप तय करने के लिए 18 जनवरी की तारीख निर्धारित की है. दरअसल बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राम अचल राजभर और राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम समेत पांच अभियुक्तों के खिलाफ अमर्यादित शब्द बोलने का आरोप लगा है.
शुक्रवार को विशेष अदालत में नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत सभी पांच अभियुक्त हाजिर हुए और अपने खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को रिकॉल करने की अर्जी दी. विशेष अदालत ने वारंट रिकॉल करते हुए सभी अभियुक्तों को आरोप तय करने के लिए 18 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से हाजिर रहने का आदेश दिया है. वहीं 17 दिसम्बर को पिछली सुनवाई पर विशेष अदालत ने हाजिर नहीं होने पर अभियुक्त नौशाद अली व अतर सिंह राव के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया था. साथ ही 12 जनवरी 2018 को इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 509, 153ए, 34, 149 व पॉक्सो एक्ट की धारा 11 (1) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया था. आरोप पत्र में दयाशंकर सिंह की पत्नी मंत्री स्वाती सिंह सहित कुल नौ गवाहों के नाम शामिल हैं, जिस पर 8 फरवरी 2018 को अदालत ने आरोप पत्र पर संज्ञान लिया था.