लखनऊ:राजधानी में एक जालसाज ने जेटीआरआई के एडिशनल डॉयरेक्टर संतोष राय से 10 लाख की डिमांड की. जालसाज ने फोन करके अपने आप को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर बताया. इस दौरान जेटीआईआर के डॉयरेक्टर सरोज यादव के बारे में हालचाल पूछ कर उनको विश्वास में लेने की कोशिश की. बातचीत आगे बढ़ी तो जालसाज ने छुट्टी का हवाला देते हुए आवश्यक कार्य के लिए 10 लाख रुपये की जरूरत बताते हुए रुपये की डिमांड कर डाली.
चीफ जस्टिस के नाम पर की 10 लाख की डिमांड, जालसाज पर दर्ज हुई FIR
राजधानी लखनऊ में जेटीआरआई के एडिशनल डॉयरेक्टर से यूपी चीफ जस्टिस के नाम पर जालसाजी करने की कोशिश की गई. एडिशनल डायरेक्टर के पास फोन आया और जालसाज ने अपने आप को चीफ जस्टिस बताते हुए 10 लाख की डिमांड की.
जालसाज करने पर दर्ज हुआ मुकदमा
जानें क्या है पूरा मामला-
- यूपी की राजधानी लखनऊ में फोन पर जालसाजी करने का मामला सामने आया है.
- जालसाज ने माहौल बनाते हुए जेटीआरआई एडिशनल डॉयरेक्टर संतोष राय से 10 लाख की डिमांड की.
- जांच पड़ताल में पता चला है कि फोन करने वाला जालसाज पश्चिम बंगाल में है.
- पुलिस का कहना है कि जल्दी ही जालसाज की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.
- जेटीआरआई एडिशनल डॉयरेक्टर संतोष राय ने गोमती नगर थाने में FIR दर्ज कराई है.