लखनऊ : आप को बता दें कि आशुतोष नाम के व्यक्ति, इंदिरा नगर के डी ब्लॉक में रहते हैं. उनके आवास के पास ही ग्राम विकास अधिकारी रामनरेश का भी आवास है. जिनको लोग दबंग किस्म का बताते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात ग्राम विकास अधिकारी ने आशुतोष के घर के बाहर कूड़ा फेंका था. जिस पर आशुतोष ने विरोध किया. यह विरोध राम नरेश को नागवार गुजरा और वह आग बबूला हो गए. आरोप है कि उसके बाद रामनरेश ने आशुतोष नाम के व्यक्ति के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
पीड़ित आशुतोष ने बताया कि, उनके घर के सामने आस-पास के लोग कूड़ा फेंकते हैं. जिसके कारण उस जगह गंदगी और बीमारी का खतरा बना हुआ है. वह कई दिन से कूड़ा हटाने को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा इस बात का संज्ञान नहीं लिया जा रहा. उनका कहना है कि बीती रात वह घर के बाहर थे, तभी नशे की हालत में ग्राम विकास अधिकारी राम नरेश वर्मा शराब और बीयर की खाली बोतलें व कूड़ा लेकर उस जगह पहुंचे. जब उन्होंने कूड़ा फेंकने से टोका तो गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगे. मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद राम नरेश वर्मा को पकड़कर पुलिस पॉलिटेक्निक चौकी ले गई.
ग्राम विकास अधिकारी पर दर्ज हुआ केस - लखनऊ न्यूज
राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना में एक ग्राम विकास अधिकारी पर केस दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार एक शख्स द्वारा कॉलोनी में कूड़ा फेंकने से मना करने पर ग्राम विकास अधिकारी ने शख्स के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.
गाजीपुर थाना
हालांकि आरोप है कि रात में ही पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी रामनरेश को छोड़ दिया था. जिसके बाद पीड़ित आशुतोष द्वारा अधिकारियों से शिकायत की गई. जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. आशुतोष का कहना है कि राम नरेश वर्मा खुद को सीतापुर के सिधौली में तैनात ग्राम विकास अधिकारी बताते हैं. साथ ही उस जगह पर आए दिन दबंगई भी करते नजर आते हैं.