लखनऊ:गोसाईंगंज क्षेत्र स्थित जेल से जमानत पर छूटे टिक-टॉक स्टार राजन पंडित उर्फ दिव्यांश तिवारी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है. जेल से छूटने के बाद राजन पंडित का गाड़ियों का काफिला निकला था. इसके लिए 14500 रुपये का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऑनलाइन चालान भी किया गया था. गोसाईगंज थाने में एसआई मनिंदर सिंह की तरफ से धारा 188 व 279 के तहत केस दर्ज कराया गया है.
जमानत पर छूटे टिक टॉक स्टार पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज - राजन पंडित पर मुकदमा
लखनऊ की गोसाईगंज पुलिस ने टिक टॉक स्टार राजन पंडित के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है. जेल से छूटने के बाद राजन पंडित का गाड़ियों का काफिला निकला था.
यह भी पढ़ें:मुख्तार अंसारी को कोर्ट से झटका- इस मामले में जमानत अर्जी हुई खारिज
पुलिस ने बताया कि 21 नवंबर को इंदिरानगर पुलिस ने टिक-टाक स्टार राजन पंडित को जालसाजी और रेप केस में जेल भेजा गया था. रविवार को वो जमानत पर छूटा था. जेल से छूटने के बाद उसके सहयोगियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद राजन पंडित का सुल्तानपुर हाई-वे पर काफिला निकाला गया था. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर गोसाईगंज थाने के एसआई मनिन्दर सिंह ने सुशान्त गोल्फ सिटी के भगीरथी अपार्टमेंट निवासी राजन पंडित के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.