उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के निजी सचिव पर दहेज प्रथा और छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज - पूर्व मंत्री बलराम यादव के निजी सचिव रामकृपाल शुक्ला

राजधानी लखनऊ में पूर्व मंत्री के निजी सचिव पर दहेज प्रथा और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि पति की अनुपस्थिति में उसके साथ पूर्व मंत्री के सचिव ने अश्लील व्यवहार किया.

छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज.

By

Published : Nov 21, 2019, 3:19 AM IST

लखनऊ: सरकार महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध को रोकने के लिए अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. उसके बाद भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़, मारपीट और दहेज की मांग करने वाले अपराध करते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के हजरतगंज महिला थाने का है, जहां पूर्व मंत्री बलराम यादव के निजी सचिव रामकृपाल शुक्ला पर दहेज प्रथा और छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दहेज में दिए गए 10 लाख रुपये नगद और हुंडई कार
पीड़िता की शादी 4 फरवरी 2013 को पूर्वोत्तर रेलवे क्लब दिलकुशा गार्डन में संपन्न हुई थी. शादी के समय पीड़िता के पिता ने 10 लाख रुपये नगद और एक हुंडई कार दी थी. पीड़िता का विवाह पूर्व मंत्री के निजी सचिव रामकृपाल शुक्ला के बेटे गौरव शुक्ला के साथ संपन्न हुआ था.

पूर्व मंत्री के निजी सचिव पर दहेज प्रथा और छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज.

पीड़िता का कहना है कि वह शादी के बाद 2013 में हनीमून पर जाते समय सास ने कहा था कि अपने जेवर घर पर रख कर जाओ. लौट कर आना तो ले लेना, लेकिन आज तक वापस नहीं किए. जब पीड़िता ने अपने जेवर वापस मांगे तो ससुर रामकृपाल, देवर सागर शुक्ला और ननदोई राजदीप सिंह ने पीड़िता के साथ पति गौरव की अनुपस्थिति में अश्लील व्यवहार किया.

पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया गया. फिलहाल पीड़िता ने इसकी सूचना हजरतगंज महिला थाने में दी है, जिसके आधार पर रामकृपाल शुक्ला के खिलाफ छेड़छाड़ और दहेज प्रथा संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

इसे भी पढे़ं:-बुलंदशहरः छेड़छखानी से तंग आकार छात्रा ने SSP से लगाई मदद की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details